आज होगा रिहर्सल, जाम झेलें या सोच-समझकर चलें
-कांटाटोली में फ्लाईओवर निर्माण का मामला
-ट्रैफिक पुलिस नए रूट प्लान पर डाइवर्ट करेगी गाडि़यां, पुलिस बल तैनात RANCHI(25Aug.): कांटाटोली में फ्लाईओवर बनने की घोषणा के बाद ट्रैफिक पुलिस शनिवार को नए रूट प्लान पर गाडि़यों को डाइवर्ट करेगी। इसके लिए विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। यह टीम डीएसपी के नेतृत्व में रूट डाइवर्ट करने के लिए तैनात होगी और जाम आदि से निपटने में मदद करेगी। यहां लगाए गए साइन बोर्ड कोकर चौक, लालपुर चौक, डंगराटोली चौक, पुरूलिया रोड से जेल चौक तक साइन बोर्ड लगा दिया गया है। खुले रहेंगे ये रोड -पुरुलिया रोड से लालपुर फिर जेल चौक की ओर वाहन जाएंगे। ये मुड़कर अल्बर्ट एक्का चौक और लालपुर चौक की ओर नहीं आ सकेंगे।-बूटी मोड़ से बहूबाजार की ओर जाने के लिए कोकर चौक, लालपुर चौक, प्लाजा चौक, कर्बला चौक (चर्च रोड) होते हुए वाहन बहू बाजार जाएंगे। फिर वहां से चुटिया या मुंडा चौक होकर स्टेशन की ओर जाएंगे।
जानिए क्या है नया रूट क्। पुरुलिया रोड से लालपुर रोड: बिना दाएं-बाएं घूमे सीधे जाएं। ख्। बूटी मोड़ से बहू बाजार: कोकर चौक-लालपुर चौक-प्लाजा चौक-कर्बला चौक(चर्च रोड)-बहू बाजार फ्। बहू बाजार से बूटी मोड़: कर्बला चौक(चर्च रोड)-प्लाजा चौक-लालपुर चौक-कोकर चौक-बूटी मोड़ब्। बूटी मोड़ से नामकुम: खेलगांव जंक्शन-टाटीसिलवे-नामकुम
भ्। बूटी मोड़ से डंगराटोली चौक: कोकर चौक-लालपुर चौक-डंगराटोली चौक म्। बहू बाजार से नामकुम: कर्बला चौक(चर्च रोड)-उर्सुलाइन कॉन्वेंट जंक्शन-डंगराटोली चौक(पुरुलिया रोड)-नामकुम 7. बहू बाजार से लालपुर चौक़: कर्बला चौक(चर्च रोड)-प्लाजा चौक-लालपुर चौक