सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरोंवाली...


रांची (ब्यूरो) । हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी शहर में स्थित ऐतिहासिक मां ज्वाला जी मंदिर से कृष्णा नगर कॉलोनी,रांची स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर लाई गई मां की अखंड ज्योत की स्थापना के पूर्व शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में यजमान चंद्रभान तलेजा एवं उनकी धर्मपत्नी राधा तलेजा तथा 121 महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश उठाकर शामिल हुई।भव्य स्वागत किया
कलश यात्रा श्री राधा कृष्ण मंदिर से निकल कर विभिन्न रास्तों से होते हुए वापस मंदिर पहुंच कर विसर्जित हो गई। बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा शिविर लगाकर कलश यात्रा का स्वागत किया गया.कलश यात्रा की समाप्ति के बाद मंदिर में भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। कलश यात्रा में श्री दुर्गा जागरण मंडली के बिनोद तलेजा,केसर पपनेजा,मनोज किंगर,चंदन सिडाना,पवन मनुजा एवं ज्योति अरोड़ा द्वारा हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरोंवाली ऊंचे डेरों वालीएवं ओ मां मेरी पत रखियो सदा लाटावालिएजैसे कई भजन पेश किए गए। कलश यात्रा में राधेश्याम किंगर,चंद्रभान तलेजा,रामचंद्र तलेजा,नंद किशोर चौधरी,राधेश्याम तलेजा,नंद किशोर अरोड़ा, किशोरी मुंजाल समेत अन्य शामिल थे।

Posted By: Inextlive