दीपक की तरह जलकर प्रकाश फैलाते हैं शिक्षक


रांची (ब्यूरो) । जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के दयानंद प्रेक्षागृह में सामूहिक रूप से सम्मानित करने करने के लिए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रांची सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के अध्यक्षा सह सरला बिडला स्कूल की प्राचार्य परमजीत कौर, सचिव सह डीएवी पब्लिक स्कूल, पुनदाग के प्राचार्य संजीत कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष सह केरली स्कूल के प्राचार्य राजेश पिल्लई, डीएवी के पूर्व व आचार्यकुलम के निदेशक एलआर सैनी तथा टेंडर हार्ट स्कूल के निदेशक जे मोहंती ने कार्यक्रम का उदघाटन किया। ये हुए सम्मनित
सम्मान पानेवाले शिक्षकों में जेवीएम, श्यामली के समरजीत जाना, लोयला कान्वेंट के पारामिता शाहा, सरला बिरला पब्लिक स्कूल के परमजीत कौर, एसआर डीएवी पुनदाग के एसके मिश्रा, सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल के समिता सिन्हा, फिरायालाल पब्लिक स्कूल के नीरज कुमार सिन्हा, केरली स्कूल के राजेश पिल्लई, कैथरीन अकादमी के सिंधु वर्गीज, कैथरीन अकादमी आरा गेट के आशा मसानी, साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल के सुभाष कुमार पाटनी, संत माइकल स्कूल के रेणुका जायसवाल, डिवाइन मर्सी स्कूल के सुकृपा केरकेट्टा, डीएवी स्वर्णरेखा पब्लिक स्कूल के डॉक्टर मंजू सिंह, बेथनी कान्वेंट स्कूल, नामकुम के अग्नेश टटे, मनन विद्या की रेखा नायडू, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के शालिनी विजय, चिरंजीवी पब्लिक स्कूल की श्वेता त्रिपाठी, ऑक्सफोर्ड स्कूल के रंजीत कुमार ठाकुर, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के ललन कुमार समेत तीस प्राचार्य को सम्मानित किया गया। इसके साथ रांची के विभिन्न सीबीएसई स्कूल के 47 शिक्षकों को अब्दुल कलाम सम्मान को भी मंच पर सम्मानित किया गया। इसके अलावा डीएवी के पूर्व निदेशक सह आचार्यकुलम के निदेशक एलआर सैनी तथा टेंडर हार्ट के निदेशक जे मोहंती को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।उत्कृष्टता को सम्मान मौके पर प्राचार्य समरजीत जाना ने कहा कि शिक्षक सार्वभौमिक व सर्वकालिक प्रासंगिक है। शिक्षक हर दिन दीपक की तरह जलकर प्रकाश फैलाते हैं। ऐसे तिमिर नाशक को सम्मानित करना उत्कृष्टता को सम्मान देना है। परमजीत कौर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति गुरु ऋण से मुक्त नहीं हो सकता है। सहोदया समूह ने सामूहिक रूप से सम्मान देकर शिक्षकों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया है।

Posted By: Inextlive