सालाना 9999 रुपए होगा एक साल का चार्ज


रांची (ब्यूरो) । राजधानी के मोरहाबादी के कृष्णा नगर में जेएसके फिटनेस जिम का उद्घाटन किया गया$ मुख्य अतिथि के रूप में एफडब्ल्यूई ग्रुप ऑफ कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष आदिल अख्तर थे$ आईएफबीबी के प्रोपराइटर अफऱोज़ खान ने भी शिरकत दी$ जेएसके फिटनेस जिम के प्रोपराइटर प्रणव झा ने बताया कि यह यूनिसेक्स जिम है$ यह सुबह 5.00 बजे से रात के 9.00 बजे तक खुला रहेगा$ 500 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस है$ उन्होंने मेंबरशिप प्लांस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक महीना के लिए 999, तीन महीने के लिए 2499, छ: महीने के लिए 4999 और सालाना 9,999 देने होंगे$ इस मौके पर बालाजी फिटनेस जिम के प्रोपराइट आदित्य, प्रोफेशनल बॉडीबिल्डर ओनकार मिश्रा एवं अन्य लोग मौजूद थे$घोष बंग समाज में सिंदूर खेला
नामकुम स्थित सदाबहार चौक मां कालीबाड़ी चाय बागान में घोष बंग समाज कि ओर से महिलाओं ने विजयदशमी के शुभ अवसर पर घोष बंग समाज के द्वारा सिंदूर खेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा की प्रतिमा पर पुष्प चढक़र दीप प्र'वलित कर डांडिया का आयोजन किया गया। मां काली बाड़ी वेंकट हॉल से शोभा यात्रा दुर्गा मंदिर के परिसर पहुंची जहां पारंपरिक रूप से एक दूसरे को सिंदूर लगाकर मुंह मीठा कराया। साथ ही घोष बैंक समाज के महिलाओं ने डांडिया कर मंदिर के परिसर में सभी को झुमाया और भक्ति आरती की गई। घोष बंग समाज के लोगों ने मां की भावभीनी विदाई दी और आने वाले सालों में आने का इंतजार रहने की बात कही।

Posted By: Inextlive