रांची में झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की बैठक
रांची (ब्यूरो) । झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की बैठक में 21 अगस्त से राज्य के सभी सप्लाई एरिया बोर्ड में घेराव कार्यक्रम के माध्यम से अपने मांगों के समर्थन में आंदोलन की शुरुआत करने का फैसला किया गया। वहीं झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की महत्वपूर्ण बैठक पिछले दिनों संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में संघ की मुख्य मांगों आउटसोर्स व्यवस्था खत्म कर उर्जा निगम पुरानी व्यवस्था हो, होमगार्ड के तर्ज पर मानदेय 1000 रुपए से ऊपर अनुभव के आधार पर चार वर्गों में तय हो, नियमित नियुक्ति में प्राथमिकता तय हो, 10 वर्ष से ऊपर सेवा देने वाले कर्मियों का नियमित नियुक्ति हो, सभी सप्लाई एवम ट्रांसमिशन जोन में हुए एरियर घोटाले की जांच हो और जहां एरिया नहीं दिया गया है, वहां पर उसका भुगतान सुनिश्चित करना शामिल है।
मौके पर अजय राय ने कहा कि जान जोखिम में डालकर विद्युत कर्मी लगातार अपनी सेवा निगम को देते आए हैं बावजूद उनके ऊपर कोई ध्यान देने के बजाय उनका शोषण बदस्तूर जारी है। वादे को पूरा करे सरकार
राय ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार पिछले चुनाव में किए गए अपने वादे को पूरा करें अन्यथा संघ राज्य के सभी सप्लाई एरिया बोर्ड ट्रांसमिशन जोन के महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव 21 अगस्त से शुरू करेगी और इसके उपरांत झारखंड ऊर्जा विकास मुख्यालय धुर्वा के समक्ष घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय,अमित कश्यप,विकास सिंह,उदय यादव, विजय सिंह,शिव कुमार साह,राज कुमार,संजय राणा,विक्की कुमार,अशोक कुमार, छोटेलाल कुमार,गुंजेश कुमार,मनोज कुमार,गोधन लोहरा समेत अन्य शामिल थे।