आशा किरण बारला व सुप्रीति कच्छप सेलेक्शन ट्रायल कैंप में शामिल. विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का होगा गठन.


रांची(ब्यूरो)। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए आयोजित जूनियर इंडिया कोचिंग कैंप में झारखंड की दो बेटियों का चयन हुआ है। इनमें आशा किरण बारला व सुप्रीति कच्छप शामिल हैं, जो भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा एनएसएनआईएस पटियाला में 27 जून से 28 जुलाई तक विशेष प्रशिक्षण शिविर सह चयन प्रतियोगिता में शामिल होंगी। बता दें कि अंडर 20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 01 से 06 अगस्त तक कोलंबिया के काली शहर में आयोजित हो रही है। 8 जुलाई के ट्रायल के बाद ही इनका चयन जूनियर भारतीय एथलेटिक्स टीम में किया जाएगा।ऐसे हासिल की अर्हता
बता दें कि गुमला की सुप्रीति कच्छप ने 2 से 6 अप्रैल तक केरल में आयोजित 25वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 5000 मीटर में 16:33.09 का समय निकाल कर गुमला की ही आशा किरण बारला ने 2 से 4 जून तक गुजरात के नाडियाड में आयोजित 20वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 800 मीटर स्पर्धा में 2:06.78 मिनट का समय निकालकर अंडर 20 वल्र्ड एथलेटिक्स के लिए अर्हता हासिल की थी। आशा किरण बरला बोकारो में भाटिया अकादमी में कोच आशु भाटिया, सुप्रीति कच्छप भोपाल अकादमी, मध्य प्रदेश में प्रतिभा टोप्पो के अधीनस्थ प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं।खेल प्रेमियों ने दी बधाई


झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकान्त पाठक, सचिव सीडी सिंह, एसके पांडेय, डॉ प्रभात शंकर, आशीष झा, आलोक मिश्रा, सुखेर भगत, फादर रामू, साई प्रभारी विनोद कुमार सिंह, वरुण कुमार, प्रभाकर वर्मा, भरत यादव, किरण रानी, संजय त्रिपाठी, सिकंदर महतो, रविन्द्र मुर्मू, अजीत साहू, अजय नायक, रणवीर सिंह, कोच योगेश यादव, अरविंद कुमार, शैलेश शर्मा, शशांक भूषण सिंह, प्रभात रंजन तिवारी, राज्य तकनीकी समन्वयक अनवर हुसैन समेत राज्य के खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी हैं।

Posted By: Inextlive