झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिलती बढ़त के साथ हेमंत सोरेन का सीएम बनना लगभग तय हो गया है। हेमंत पहले भी राज्य के सीएम रह चुके हैं।


रांची (ब्यूरो)। वह राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। हेमंत सोरेन का जन्म 10 अगस्त, 1974 को गोला प्रखंड के नेमरा में शिबू सोरेन और रुपी सोरेन के दूसरे पुत्र के तौर पर हुआ। हेमंत ने चुनावी हलफनामे में अपनी शिक्षा 12वीं पास दिखाई है। हालांकि उन्होंने बीआइटी मेसरा से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढाई भी की है पर किसी कारण डिग्री कंप्लीट नहीं कर सके। हेमंत राज्य के 9वें सीएम के तौर पर भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा वे अर्जुन मुंडा की सरकार में डिप्टी सीएम रह चुके हैं।2005 से शुरू की राजनीति


हेमंत सोरेन ने सबसे पहले 2005 में दुमका सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। जून 2009 में उन्हें पार्टी ने राज्यसभा भेजा। अपने बड़े भाई दुर्गा सोरेन की 2009 में हुई मौत के बाद वह पार्टी के वरीय पदों पर आ गये। 2010 में अर्जुन मुंडा की सरकार में डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली। 13 जुलाई 2013 से 26 दिसंबर 2014 तक हेमंत सोरेन ने राज्य के नौवें मुख्यमंत्री के तौर पर काम किया। इसके बाद 2014 से लेकर अब तक झारखंड के नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राज्य की राजनीति के धुरंधर के तौर पर खुद को स्थापित किया। हेमंत शाकाहारी हैं पर मटन बनाने के शौकीन भी हैं। फोटोग्राफी और स्केचिंग भी उनकी पसंद में शुमार है।इन पदों पर भी रहे हेमंतउन्होंने राज्य के वित्त मंत्री, नगर विकास मंत्री, आवास, पेयजल, नागर विमानन एवं खान विभाग की जिम्मेदारी भी निभाई है। इसके अलावा वो नेता प्रतिपक्ष भी हैं।शिक्षा-दीक्षाहेमंत सोरेन की प्रारंभिक शिक्षा बोकारो में हुई। इसके बाद 1990 में पटना के एमजी हाईस्कूल से 10वीं की परीक्षा पास की। 1994 में उन्होंने पटना हाइस्कूल से इंटरमीडिएट पास किया। बाद में रांची के बीआइटी मेसरा इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक के लिए नामांकन कराया पर डिग्री पूरी नहीं हो सकी। कुछ लोग कहते हैं कि उन्होंने डिग्री पूरी की है पर वो चुनावी हलफनामे में खुद को 12वीं पास ही बताते हैं।पांच सालों में बढ़ी 11 गुना संपत्ति2014 के विधानसभा चुनाव में अपनी कुल संपत्ति 3 करोड़ 50 लाख 76 हजार 527 रुपये, जबकि 2009 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपनी संपत्ति 73 लाख 57 हजार रुपये बतायी थी। 2009 के विवरण के हिसाब से हेमंत की संपत्ति 11 गुना से अधिक हो गयी है।संक्षिप्त परिचयपिता - शिबू सोरेनमाता - रुपी सोरेनपत्नी - कल्पना सोरेनबच्चे - अंश और निखिल

भाई - बसंत सोरेनपंसदीदा भोजन - शाकाहारी हैं पर मटन बनाने के शौकीनशौक - फोटोग्राफी और स्केचिंगranchi@inext.co.in

Posted By: Inextlive