राह संघर्ष की जो चलता है वहीं बदलता है संसार


रांची (ब्यूरो) । जीतो जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन लालपुर स्थित होटल रेन डीयू में आयोजित हुआ। आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ जोसेफ मर्यानुस कुजूर एसजे (डायरेक्टर ऑफ रिसर्च एंड प्लानिंग डिपार्टमेंट एक्स आईएसएस), गेस्ट ऑफ ऑनर संधि जैन (असिस्टेंट कंट्रोलर ऑफ डिफेंस अकाउंट) थे। एवं सीए अरिहंत जैन (जेएटीएफ एंड जेप कन्वीनर कोलकात्ता), डॉ संजय जैन (जीप कन्वीनर रांची) राकेश जैन (जेएटी एफ,कन्वीनर रांची) आयोजन में मौजूद थे। जीतो महिला शाखा अध्यक्ष प्रियंका पाटनी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले सभी विद्यार्थियों को जीतो द्वारा सम्मानित किया गया।काव्या को मिले 98.6 प्रतिशत
10वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉपर काव्या जैन (98.6 प्रतिशत), द्वितीय स्पर्श जैन (98.4 प्रतिशत), तृतीय स्थान पर तृषा गंगवाल रही। 12 वीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान पर काव्या वोरा (95.4 प्रतिशत) रही। वहीं द्वितीय स्थान पर रौनक जैन (95 प्रतिशत) तथा तृतीय स्थान पर उदित जैन ने ( 93.8 प्रतिशत) प्राप्त किया। मौके पर चीफ गेस्ट और गेस्ट ऑफ़ ऑनर ने इस आयोजन की बहुत ही सराहना की। उन्होंने सभी विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की। आयोजन के मुख्य संयोजक संजय बडज़ात्या, निपुण जैन, एवं मनीषा जैन थीं। आयोजन को सफल बनाने में जीतो, फाउंडर चेयरमैन प्रदीप जैन, अध्यक्ष गौतम जैन,मुख्य सचिव अनंत जैन, उपाध्यक्ष विशाल जैन एवं अन्य जीतो सदस्यों का योगदान रहा।

Posted By: Inextlive