यूनिवर्सिटी कैम्पस में पुलिस पिकेट की व्यवस्था करने की मांग


रांची (ब्यूरो) । झारखंड छात्र मोर्चा रांची का प्रतिनिधिमंडल झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास से मिलकर छात्राओं के संबंधित समस्याओं दूर करने के लिए ज्ञापन सौंपा। मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने जिन समस्याओं को दूर करने की मांग की उनमें मेस की व्यवस्था में सुधार करने, छात्राओं के मेस का वैकल्पिक व्यवस्था करने, विश्वविद्यालय कैम्पस में पुलिस पिकेट की व्यवस्था करने की मांग की। मौके पर कुलपति ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मेस को छात्राओं के लिए वैकल्पिक व्यवस्था और खाने की गुणवत्ता में सुधार करने का आदेश जारी किया और कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा मेस में खाने का बाध्य नहीं किया जायेगा। साथ ही कहा कि मेस का संचालन टेंडर प्रक्रिया से हुआ है। यदि छात्राओं का मेस के खाने का शिकायत है तो इस आधार पर री टेंडर कर दूसरे मेस का व्यवस्था करा पाएंगेये हुए शामिल
उन्होंने कहा कि पुलिस पिकेट संबंधित आवेदन विश्वविद्यालय द्वारा दिया जा चुका है। मौके पर सीजेएम रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन तिवारी, सचिव असद फेराज टिंकू, संगठन सचिव इरफान खान,उपाध्यक्ष अमन ठाकुर,उपाध्यक्ष अतिकुर रहमान, जेसीएम अध्यक्ष मनीष राणा, सचिव अल्ताफ राजा और छात्राओं में कुमारी तान्या, विषेस सिंह,शिखा कुमारी,खुशी कुमारी आदि शामिल थे।

Posted By: Inextlive