जत्था का आठवां महान गुरमत समागम रांची में 27 से
रांची (ब्यूरो) । गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा दो दिवसीय आठवां महान गुरमत समागम 27 एवं 28 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है। समागम को लेकर गुरु नानक सेवक जत्था के सदस्यों द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा परिसर में रात 8.30 बजे विशेष बैठक बुलाई गई.सूरज झंडई की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि तय हुए कार्यक्रम के अनुसार समागम की शुरुआत 26 अप्रैल को सुबह 5 बजे से 8 बजे तक भव्य नगर कीर्तन से होगी,जिसमें पुष्प सवारी पर विराजमान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को पांच प्यारे एवं पांच निशानची की अगुवाई में कॉलोनी की विभिन्न गलियों का भ्रमण कराया जाएगा।शबद गायन होगा
इस नगर कीर्तन में सत्संग सभा की कीर्तन मंडली द्वारा रास्ते भर शबद गायन होगा। गुरमत समागम में कुल दो विशेष दीवान सजाए जाएंगे,कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में पहला दीवान 27 अप्रैल,शनिवार को रात 8 बजे से 11 बजे तक तथा दूसरा दीवान 28 अप्रैल,रविवार को दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक सजाया जाएगा। इन दीवानों में शिरकत करने के लिए विशेष रूप से सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई नवप्रीत सिंह एवं बीबी तरनप्रीत कौर टांडा (जालंधर) वाले रांची पधार रहे हैं, जो शबद गायन कर शहर की साध संगत को गुरबाणी से जोड़ेंगे। दोनों दीवानों की समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा। इस मौके पर गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा 28 अप्रैल, रविवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक गुरुद्वारा साहिब के बेसमेंट में रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। बैठक में सूरज झंडई, करण अरोड़ा,जीत सिंह,रौनक ग्रोवर,पीयूष मिढ़ा,रौनीत मुंजाल,विनय खत्री,जयंत मुंजाल,कशिश नागपाल,अमन सचदेवा,पीयूष थरेजा, ऋषभ शर्मा,आयुष पपनेजा,सतविंदर सिंह,वंश डावरा, गीतांशु तेहरी,यश बेदी,राकेश घई, कनिष्क गाबा, विशेष काठपाल,चंचल ग्रोवर, इनिश काठपाल, राजा सिंह समेत अन्य शामिल थे।