आरयू में जापान फेस्ट का शुभारंभ
रांची (ब्यूरो) । रांची यूनिवर्सिटी के आर्यभट्ट सभागार में दो दिवसीय जापानी फेस्ट का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। यह फेस्ट तामई ओनेटड़म इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से रांची यूनिवर्सिटी के साथ हो रहा है। वीसी रांची यूनिवर्सिटी प्रो डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने जापानी टीम का स्वागत किया और कहा कि जापानी भाषा का कोर्स रांची यूनिवर्सिटी में प्रारंभ हो रहा है। यहां हमारे लिये एक उपलब्धि की बात है। हमारे छात्र जापानी भाषा सीखने के साथ ही जापानी कार्य संस्कृति और अनुशासन भी सीखेंगे। यह कोर्स झारखंड के युवाओं के लिये बहुत ही रोजगारपरक साबित होगा है। भारतीयों का जापानी भाषा को सीखना हर लिहाज से कैरियर के लिये एक बेहतरीन चुनाव है। यही सोच कर रांची विश्वविद्यालय में जापानी भाषा कोर्स की शुरूआत की जा रही है। इस कोर्स को प्रारंभ करने के लिये रांची विवि ने जापान के साथ एमओयू किया है। वहीं जापानी टीम की सीईओ मिस तमाई ने हिंदी में सबों को संबोधित किया और कहा कि हम इस फेस्ट के माध्यम से एक दुसरे की संस्कृति और रीति रिवाजों को भी समझ सकते हैं। मैं आप सबों को जापानी भाषा को सीखने के लिये प्रोत्साहित करना चाहती हुं। मेरा मानना है कि भारत विश्व लीडर बनेगा और भारत जापान एक दूसरे का सहयोग करेंगे। चैंपियनशिप के लिए सुनील रवाना3 और 4 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सिकोकाई ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है, जिसमें आधिकारिक तौर पर भाग लेने के लिए इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के तकनीकी निदेशक सह सिकोकाई कराटे इंटरनेशनल इंडिया के राज्य प्रतिनिधि शिहान सुनील किस्पोट्टा दिल्ली के लिए रवाना हुए।शिहान सुनील किस्पोट्टा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सब जूनियर कैडेट जूनियर एवं सीनियर वर्ग के खिलाड़ी अपने अलग-अलग स्पर्धा में भाग ले रहे हैं। झारखंड कराटे टीम भी दिल्ली पहुंच चुकी है। शनिवार से सभी खिलाड़ी अपने-अपने आयु वर्ग के स्पर्धा में हिस्सा लेंगे।