भगवान कृष्ण का रूप लेकर इतराए बच्चे


रांची (ब्यूरो) । सेंट गेब्रियल एंड मोनिका विद्यालय में जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया। पूरा गोकुलधाम राधा कृष्ण के रूप में शिक्षक शिक्षिकाएं एवं प्यारे प्यारे बच्चों कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा 3 तक के साथ मनोरम दृश्य उपस्थित कर रहे थे। बच्चों में मनमोहन नृत्य, भाव-भंगिमाएं, नाटक, मटकी फोड़ और झूला झूलने के साथ मिठाइयों का आनंद लिया। इस मौके पर निर्देशक सह प्राचार्या डॉ सुषमा केरकेट्टा ने कहा, सभी धर्मों का मूल मंत्र मानवता की सेवा करना है और श्री कृष्ण ने जीवन के व्यावहारिक पक्ष पर अपना ज्ञान दिया है। महत्व के बारे में
यह हमारे जीवन में हम लागू कर समाज, राष्ट्र और परिवार की भरपूर सेवा कर सकते हैं। महत्व के बारे में बताया। बच्चों के लिए ऐसे संस्कार युक्त कार्यक्रम करने का उद्देश्य और अवसर यह विद्यालय हमेशा देता है। कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी प्राचार्या डेजी मुस्कान केरकेट्टा ने किया। कार्यक्रम शिक्षिकाएं रिंकू देवी, गुलराना, जीवंति एक्का,सरिता गुप्ता और अंजू कुमारी के कुशल नेतृत्व में हुआ। कक्षा 6 की तनुश्री कुमारी ने जन्माष्टमी के विशेष महत्व पर प्रकाश डाला.उप प्राचार्य साइमन सारकी ने अन्य शिक्षकों के साथ बच्चों के बीच मिठाइयों का वितरण किया। मौके पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive