ब्राइडल स्टोरी लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन 28 से


रांची (ब्यूरो) । जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन लेडीज विंग, रांची द ब्राइडल स्टोरी लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन कर रही है। दो दिवसीय प्रदर्शनी डंगराटोली स्थित स्वर्ण भूमि बैंक्वेट में 28 व 29 जून को होगी।


यह प्रदर्शनी महिलाओं उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए है। 111 स्टॉल की यह प्रदर्शनी अधिकतर स्टॉल्स महिला उद्यमियों के द्वारा ही चलाई जा रही है। इस कार्यक्रम में जीतो महिला नेशनल की अध्यक्ष संगीता लालवानी आ रही हंै। यह एक अनूठी प्रदर्शनी है जो पूरे झारखंड में एकमात्र होती है। यह प्रदर्शनी विवाह से संबंधित खरीदारी के लिए वन स्टॉप शॉप है जहां आपको देश के प्रसिद्ध डिजाइनर दूल्हे दुल्हन के पोशाक से लेकर डिजाइनर सोने हीरे की ज्वेलरी, फुटवियर मिल जाएगी। यह प्रदर्शनी स्वर्ण भूमि बैंक्विट के दो हाल में लगाई जाएगी। हाल ए में विवाह से संबंधित सारे प्रीमियम एवं लग्जरी स्टॉल्स होते हैं। एके ही छत के नीचे कपड़ों एवं गहनों के अलग-अलग स्टॉल होंगे, जिससे लोगों को चयन करने में सुविधा होगी।मेकअप के लिए लुक

पद्मावती ज्वैलर्स, वेल बॉक्स एवम डीवास सर्वोसिकी कोलकाता से, शाहची सूरत से अतरंगी फैशन ज्वेलरी एवं विवा सिल्वर के साथ साथ करी वाला सारी बनारस से, विशाखा खन्ना की ब्राइडल ड्रेस, प्रिया ठोल्या जयपुर से, मेकअप के लिए लुक सलोनी इत्यादि देश के कोने कोने से डिजाइनर आ रहे हैं। विवाह के अतिरिक्त भी शॉपिंग के लिए हाल बी में 60 से भी ज्यादा स्टॉल्स लग रहे हैं। इस प्रदर्शनी में महिलाओं के साथ साथ बच्चों एवम पुरुषों से संबंधित भी कई स्टॉल्स है, जिसमें राखियां, एवमामा बच्चों के लिए, सोलमेट फुटवियर, जयपुर से सोनम कला वूमेन डिजायनर वेयर के लिए, प्रियंक हेयर एक्सटेंशंस, वूमेन एथेनिक वेयर के लिए थ्रेड्स बाय पायल जैन, ज्वेल सिस्टर, लग्जरी हैंडबैग के लिए ब्रांड जॉन और डैक्स इत्यादि स्टॉल आ रहे हैं। इस आयोजन के टाइटल स्पॉन्सर नाहार ग्रुप, पावर्ड बाय टीम वेदिका एंड एनहांस को पावर्ड बाय प्रेमसंस मोटर और अदिति ओरो डेंटल केयर, वेन्यू पार्टनर होटल रेन ड्यूल, वेलरी पार्टनर गजानंद ज्वेलर्स, रिफ्रेेशमेंट पार्टनर - कैफिनेटर्स, मेडिकल पार्टनर ऑर्किड समेत अन्य हैं।

Posted By: Inextlive