ranchi_school news : चिरंजीवी कॉन्सेप्ट स्कूल में स्टूडेंट्स का अलंकरण समारोह. विद्यालय के विभिन्न सदनों के हाउस कफ्तानों की भी घोषणा की गई. खेल-कूद सांस्कृतिक गतिविधियों अनुशासन तथा प्रार्थना सभा के कुशल संचालन के लिए भी कप्तानों और उप-कप्तानों को चुना गया तथा उन्हें उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गईं.


रांची(ब्यूरो)। कांके होचर स्थित चिरंजीवी कॉन्सेप्ट स्कूल में बच्चों का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कई प्रमुख पदों के प्रतिनिधियों की घोषणा की गई। समारोह का उद्घाटन विद्यालय की डायरेक्टर डॉ माया कुमार तथा प्राचार्या श्वेता त्रिपाठी ने दीप जलाकर किया। दोनों ने बच्चों को उनके पदों के मुख्य कर्तव्य के बारे में बताया। विद्यालय में मैत्रीपूर्ण, सहयोग, शांति, अनुशासन और एकता का माहौल बनाए रखना, इन प्रतिनिधियों का मुख्य कर्तव्य है। विद्यालय के छात्रों का प्रतिनिधि छात्रों को प्रोत्साहित और प्रेरित करने में सक्षम होना चाहिए। वह सहयोगी, मददगार, अच्छे आचरण वाला, भरोसेमंद और जिम्मेदारी समझने वाला होना चाहिए। नवनियुक्त प्रतिनिधियों के अंतर्गत हेड ब्वाय के रूप में मिस्बाह रेहान तथा सहायक हेड ब्वाय के रूप में आशुतोष रंजन, हेड गर्ल के रूप में रेचल बॉबी एंटनी तथा सहायिका हेड गर्ल के रूप में अनुष्का जायसवाल ने शपथ ली। हाउस कप्तानों का भी चयन
इसके अतिरिक्त विद्यालय के विभिन्न सदनों के हाउस कफ्तानों की भी घोषणा की गई। खेल-कूद सांस्कृतिक गतिविधियों, अनुशासन तथा प्रार्थना सभा के कुशल संचालन के लिए भी कप्तानों और उप-कप्तानों को चुना गया तथा उन्हें उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गईं। सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करेंगे और समस्या-समाधान कौशल पर बल देंगे। विद्यालय के सभी निर्वाचित सदस्य साक्षात्कार प्रक्रिया एवं प्रश्नावली परीक्षण के बाद चयनित हुए थे.विद्यालय की डायरेक्टर ने कहा कि आज जिस तरह बच्चों ने नयी जिम्मेदारियों को निभाने की प्रतिज्ञा ली है, उसी तरह कल को ये बच्चे देश का नेतृत्व करने में और देश को नयी दिशा प्रदान करने में अपना सहयोग करेंगे। उन्होंने सभी निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दीं।

Posted By: Inextlive