शतरंज टूर्नामेंट के चैंपियन बने सचिन


रांची (ब्यूरो) । इंस्टिट्यूट ऑफ़ लीगल स्टडीज, रांची विश्वविद्यालय में इंटर सेमेस्टर शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में 4 राउंड थे और इसका प्रारूप रैपिड टाइम था। टूर्नामेंट में 16 प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई। इसमें सेमेस्टर 7 के सचिन आनंद चैंपियन बने, जबकि दूसरे स्थान पर सेमेस्टर 9 के सुशांत पाठक रहे। इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर एसएन मिश्रा ने विजेता एवं उपविजेता सहित सभी प्रतियोगियों को ट्राफी तथा मेडल देकर सम्मानित किए। इनकी रही भूमिका


इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ मोहम्मद जाकिर की मुख्य भूमिका रही। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ी बबलू (सेमेस्टर 7), नूर (सेमेस्टर 3), हर्ष (सेमेस्टर 7), राज (सेमेस्टर 5), आदर्श (सेमेस्टर 7), माधव (सेमेस्टर 9), विश्वजीत (सेमेस्टर 9), निकेत (सेमेस्टर 7), दीपक (सेमेस्टर 7), सिद्धांत (सेमेस्टर 3), अंगिका (सेमेस्टर 5), कृष्णनशु (सेमेस्टर 3), संदीप (सेमेस्टर 3), खुशबू (सेमेस्टर 10) पुरस्कार वितरण के समय मौजूद थे।

Posted By: Inextlive