फिरायालाल पब्लिक स्कूल में ट्रैफिक अवेयरनेस प्रोग्राम


रांची (ब्यूरो) । फिरायालाल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को ट्रैफिक अवेयरनेस प्रोग्राम पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार के वक्ता अजय कुमार, ट्रैफिक थाना प्रभारी, कोतवाली रांची, एवं सदानंद सिंह, असिस्टेंट सब ईन्सपेक्टर (एएसआई) थे। इन्होंने विद्यार्थियों को ट्रैफिक रूल्स की जानकारी दी। सेमिनार में कक्षा नवमी से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों को रोड सेफ्टी के गुर बताए सुरक्षा के नियमों की आधिकारिक जानकारी भी इन्होंने दी। आर्थिक दंड के नियम
कार्यक्रम में दोपहिया वाहन और चार पहिया वाहन को चलाने की उम्र, लाईसेंस, नियम, आर्थिक दंड जैसे प्रावधानों के बारे में विस्तार से समझाया। हेलमेट और सीटबेल्ट के फायदे और नुकसान के कई उदाहरण के साथ समझाया। साथ ही डबल मोडिफाइड बाइक के अवगुणों से परिचय करवाया। प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा ने अतिथि द्वय का अभिनंदन करते हुए ट्रैफिक रूल्स अवेयरनेस प्रोग्राम की सराहना की और कहा कि हमारे विद्यालय में बच्चे अपने आप वाहन चलाकर नहीं आते फिर भी नियम एवं कानून की जानकारी इन्हें होनी ही चाहिए। श्री ध्रुव ने अतिथियों के लिए धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Posted By: Inextlive