ग्रीन प्रोडक्ट्स पर अपनी भूमिका तय करें स्टूडेंट्स


रांची (ब्यूरो) । आईएसएम, पुंदाग,रांची में शैक्षणिक सत्र 2024 - 25 में नामांकित नए छात्र - छात्राओं का स्टूडेंट्स इंडक्शन प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया.शैक्षणिक सत्र 2024 - 25 में बीबीए, एमबीए और होटल मैनेजमेंट के बैचलर डिग्री कोर्स में दाखिला लिए नए छात्र और छात्राओं का स्वागत व अभिनंदन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ। हरिहरण पूर्व निदेशक, भारतीय इस्पात अभिकरण लिमिटेड, इस्पात मंत्रालय,भारत सरकार, ने नए छात्र और छात्राओं को शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि आज का युवा राष्ट्र निर्माता हैं। उन्होंने कहा कि प्रबंधन शिक्षा से नए छात्र - छात्राएं अपना कैरियर बनाएंगे और संसाधन प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण और ग्रीन प्रोडक्ट्स पर अपनी भूमिका सुनिश्चित करेंगे।अवसर में तब्दिल करने
विशिष्ट अतिथि, संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर आरएके वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि नए छात्र और छात्राओं को चुनौतियों और जोखिमों को अवसर में परिवर्तित कर लेने और अपनी ताकतों को निरंतर बढ़ाते रखने को आवश्यकता पर बल दिया। समारोह के अध्यक्ष डॉ गंगा प्रसाद सिंह, निदेशक सह सचिव ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि नए छात्र और छात्राओ में प्रबंधकीय और उद्यमियता क्षमता को विकसित करने का एक अनुपम अवसर प्राप्त किया है। आईएसएम एक पुरानी संस्था होने के कारण एक मजबूत इको सिस्टम विकसित हो चुका है, जहां छात्र और युवा इसका लाभ उठा कर इक्कीसवीं सदी में सफलत्तम व्यक्ति बनेंगे।संस्थान के संयुक्त सचिव डॉ सुशील कुमार ने अतिथियों,शिक्षकों एवं छात्र - छात्राओं का स्वागत किया और संस्थान के उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। नए छात्रों ने प्रसन्नता और आभार प्रकट किया। समारोह का मंच संचालन का संयोजन पूजा गुप्ता, सहायक प्राध्यापक और रंजना कुमारी, सहायक प्राध्यापक के लिया। धन्यवाद ज्ञापन प्रीती शर्मा ने किया। कार्यक्रम में अन्य शिक्षक आरएन भंजदेव, सुशांत शेखर, अमित कुमार, नीरू कुमारी, जुली कुमारी व अन्य उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive