आरयू में बने इंडोर खेल स्टेडियम
रांची (ब्यूरो) । अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा के नेतृत्व में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रांची विश्वविद्यालय में इंडोर स्टेडियम बनाने की मांग की गई। ज्ञापन में रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेजों में जगह की कमी होने के कारण अनेकों प्रकार के खेल नहीं हो पाता जिससे कि रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत पढऩे वाले छात्र - छात्राएं एवं खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा के अनुसार खेल खेलने में असमर्थ दिखाई पड़ता है रांची विश्वविद्यालय के द्वारा खेल शुल्क के नाम हर वर्ष छात्र-छात्राओं से फीस ली जाती है परंतु उनके हिसाब से सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाती हैं। इसलिए आजसू छात्र हित में आपसे मांग करती है कि इंडोर स्टेडियम की स्थापना कर खेल से संबंधित सभी सामग्री उपलब्ध करा कर खिलाडिय़ों की प्रतिभा निखरने का अवसर देने की बात कही गई। जल्द बनेगा डीपीआर
मौके पर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय ने तुरंत संज्ञान लेते हुवे सीसीडीसी को डीपीआर बनवाने की और आगे की प्रक्रिया जल्द ही करने की बात कही। ज्ञापन सौंपने मुख्य रूप से युवा आजसू के प्रदेश संयोजक जब्बार अंसारी, छात्र प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, जमाल गद्दी, सौरभ शर्मा,दीपक दुबे, शिव प्रकाश शुक्ला, राजेश सिंह, अंशु सिंह, सक्षम झा, रूही प्रवीण, अभिषेक राज, इत्यादि उपस्थित थे।