भारतीय योग व ज्ञान अद्भुत अनोखा और अतुलनीय


रांची (ब्यूरो) । 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के दयानंद प्रेक्षागृह में विश्व योग दिवस मनाया गया जहां कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं सहित एनएसएस के वॉलिंटियर्स तथा स्कूल के खेल-शिक्षकों ने पूरे उत्साह के साथ योगाभ्यास किया। खेल-शिक्षक दीपक सिन्हा ने मंच संचालन करते हुए छात्रों के लिए महत्त्वपूर्ण पांच आसनों प्राणायाम, सुखासन, दंडासन, एक पादासन और भुजंगासन का विधिवत शारीरिक योगाभ्यास करवाया। प्राचार्य समरजीत जाना ने स्वयं कार्यक्रम में शामिल होकर योगाभ्यास किया। उन्होंने कहा कि भारतीय ज्ञान, भारतीय संस्कृति और भारतीय योग अपने आप मे अद्भुत, अनोखा और अतुलनीय है। इसकी मदद से याददाश्त और एकाग्रता बढ़ती है। मौके पर स्कूल के उपप्राचार्य बीएन झा, संजय कुमार तथा एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर शशांक कुमार सिन्हा ने भी बच्चों के साथ योगाभ्यास किया।संत माइकल के बच्चों ने किया योग
अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड स्थित, सेंट माइकल पब्लिक स्कूल न्यू अशोक नगर, रांची में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के साथ योग किया। इस प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन ब'चों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम का शुरूआत शिक्षकों एवं छात्राओं द्वारा व गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ किया गया। उसके बाद योगा शिक्षकों ने ब'चों को विभिन्न आसन व प्राणायामों के बारे में व उनसे होनेवाले लाभ के बारे में न सिर्फ बताया बल्कि करके बताया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि योग के माध्यम से शरीर के सामंजस्य को ठीक रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही धन है और ऐसे में अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग से अच्छा कोई कारगर उपाय हो ही नहीं सकता। आज पूरी दुनिया योग के महत्व को समझ चुका है। मौके पर विद्यालय की निदेशिका सुषमा सिन्हा, प्रचार्या श्रावणी पांडे, उप प्राचार्य अक्षय कुमार सिन्हा ने भी बच्चों को योग के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवम छात्र-छात्राओं ने प्राणायाम, वज्रासन, कपालभाति का योगाभ्यास किया।

Posted By: Inextlive