इंडियन ऑयल डूरंड कप 27 से होगा रांची में शुरू
रांची (ब्यूरो) । इंडियन ऑयल डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का 133वां संस्करण, भारतीय फुटबॉल का सीजऩ ओपनर, 27 जुलाई से शुरू होगा और यह पहली बार होगा जब झारखंड इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इसकी घोषणा जमशेदपुर में ट्रॉफी शोकेस समारोह के दौरान हफीजुल हसन, खेल और युवा मामलों के मंत्री, झारखंड सरकार और बन्ना गुप्ता, माननीय स्वास्थ्य मंत्री, झारखंड सरकार की उपस्थिति में की गई थी। इस अवसर पर टाटा स्टील के कॉर्पोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी, झारखंड के खेल और युवा मामलों के सचिव मनोज कुमार, आईएएस, लेफ्टिनेंट जनरल आरसी श्रीकांत, विशिष्ट सेवा मेडल, चीफ ऑफ स्टाफ, पूर्वी कमान एवं डूरंड कप आयोजन समिति के अध्यक्ष और मेजर जनरल परमवीर सिंह डागर, विशिष्ट सेवा मेडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, कॉकरेल डिवीजन भी उपस्थित थे।शहरों के रूप में जोड़ा
इंडियन ऑयल डूरंड कप की पहुंच को पूर्व और उत्तर-पूर्व तक फैलाने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए, इस वर्ष दो नए शहरों, जमशेदपुर और शिलांग को मेजबान शहरों के रूप में जोड़ा गया है। असम का कोकराझार लगातार दूसरे वर्ष मेजबानी करेगा और कोलकाता में फाइनल होगा, पिछले पांच वर्षों से मेजबान रहा है। 133वें संस्करण में भारतीय फुटबॉल में खेले जाने वाली टॉप प्रतियोगिता जैसे इंडियन सुपर लीग, आई-लीग और अन्य आमंत्रण टीमों के साथ-साथ सशस्त्र बलों की टीमों का प्रतिनिधित्व करने वाली 24 टीमें शामिल होंगी। साथ ही, पिछले साल की तरह इस साल भी टूर्नामेंट में दो अंतरराष्ट्रीय टीमें हिस्सा लेंगी।