स्टूडेंट्स देश को बना सकते हैं विकसित


रांची (ब्यूरो) । एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल पुंदाग में आजादी का महापर्व पूरे धूम - धाम से मनाया गया$ अमृत काल के इस पुनीत अवसर पर प्राचार्य एसके मिश्र ने ध्वजारोहण करके तिरंगे झंडे को सलामी दी$तत्पश्चात विद्यालय के एनसीसीसी, स्काउट एंड गाइड के विद्यार्थियों ने शानदार मार्चपास्ट करके तिरंगे को सलामी दी$ कक्षा पंचम की छात्रा ऋतिका सिंह ने कविता पाठ करके समा बांध दिया, वहीं आद्या झा के जोशीले भाषण ने सभा में उपस्थित लोगों में जोश भर दिया। $विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य,नृत्य नाटिका आदि की जानदार प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया$ प्राचार्य एसके मिश्र ने कहा हमने 2021 से लेकर 2023 तक आज़ादी का अमृत महोत्सव मानकर आज़ादी के अमृत काल में प्रवेश किया है$ योग्य नागरिक बनकर
उन्होंने कहा कि अमृत काल किसी भी शुभ कार्य करने का सर्वोत्तम समय होता है$ हमारा लक्ष्य सन 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है और आज के विद्यार्थी ही कल के योग्य नागरिक बनकर देश को उस मुकाम तक पहुंचा सकते हैं$ पिछले सतहत्तर वर्षों में हमने सुई से लेकर सैटेलाइट तथा रूई से लेकर रॉकेट बनाने तक का सफर तय किया है$ भारत ने हर क्षेत्र में तरक्की की है$ हमारा देश दुनिया को नेतृत्व देने की क्षमता रखता है$ यहां के बच्चों में प्रतिभा योग्यता, परिश्रम -क्षमता, देशभक्ति किसी चीज़ की कोई कमी नहीं है, उचित मार्गदर्शन में विद्यार्थी विकसित भारत रूपी मंजिल तक पहुंच पाएंगे$ कार्यक्रम का समापन शांतिपाठ के साथ हुआ।

Posted By: Inextlive