सेनानियों के पोशाक से बच्चों ने मोहा मन


रांची (ब्यूरो) । अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड स्थित, सेंट माइकल्स पब्लिक स्कूल न्यू अशोक नगर, रांची, में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय की निदेशिका सुषमा सिन्हा ने ध्वजारोहण किया। विद्यालय निदेशक रमाकांत प्रसाद, डॉ दीपक कुमार, प्राचार्या श्रावणी पांडे ने छात्रों को भारत की आजादी से जुड़े बातें बताते हुए, वीर सपूतों के बलिदानों को हमेंशा याद रखने की बात कही। इस मौके पर विद्यालय के चारों हाउस के ब'चों के द्वारा परेड एवं गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा देशभक्ति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत झांकियां, पिरामिड, भाषण, ग्रुप सॉन्ग, नृत्य और नाटकों को अभिभावकों एवं आगंतुकों ने खूब प्रशंसा की। इस मौके पर कक्षा प्री-नर्सरी से यूकेजी के ब'चों द्वारा भारतीय सेनानियों के पोशाक में सुंदर रैंप वॉक प्रस्तुत किया गया। कला का प्रदर्शन


बच्चों द्वारा ट्राई कलर के सुंदर क्राफ्ट बनाए गए। साथ ही कक्षा षष्ठम से दशम तक के छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस को दर्शाते हुए सुंदर पोस्टर बनाकर अपनी कला को प्रदर्शित किया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकों द्वारा भी आजादी पर आधारित गीत गाकर ब'चों के मनोबल को बढ़ाने का कार्य किया।

मंच का संचालन प्राइमरी सेक्शन के शिक्षिका अंजू कुमारी के द्वारा किया गया। मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ दीपक कुमार, रमाकांत प्रसाद, विद्यालय प्राचार्या श्रावणी पांडे, उप प्राचार्य अक्षय कुमार सिन्हा, वरिष्ट शिक्षक निर्मल कुमार चौधरी, पुरुषोत्तम कुमार पांडे, विवेक कुमार, संदीप कुमार, मिथुन कुमार, रेनू मिश्रा, नफीस फातिमा, अंजू कुमारी, सुमन सिंह, आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive