रांची में फाउंडेशन ने दी श्रद्धालुओं को मेडिकल सेवा
रांची (ब्यूरो) । स्वर्णरेखा उत्थान समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मां फाउंडेशन के द्वारा सिटी सेंटर में 400 श्रदालुओं का चिकित्सकीय एवं जलपान की सेवा की गई। सभी श्रदालु नगड़ी स्थित स्वर्णरेखा नदी की उद्गमस्थली रानीचुआ से जल लेकर चुटिया स्थित इक्कीसो महादेव तक पैदल कांवर यात्री निकाली गयी थी। इस सेवा को सफल बंनाने में मां फाउंडेशन की डॉ सुमन दुबे, गीता ओझा, विजय साहू, डॉ। राजीव रंजन, डॉ। हरेंद्र शर्मा की अहम भूमिका रही, एवं इस कार्यक्रम में राणा चंदन सिंह, शशि वर्मा, विकास सिन्हा, सुनिधि, मनोरमा, पिंकी,रश्मि, श्रीपति एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। हर साल की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि में मां फाउंडेशन के द्वारा 151 साड़ी, धार्मिक पुस्तक, फल एवं मिष्ठान का वितरण किया जायेगा।कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान
झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सफ़दर ईमाम ने रांची जिला के अल्पसंख्यक और सरकारी विद्यालय के माध्यमिक शिक्षकों से माध्यमिक संवर्ग के शिक्षक और कर्मियों के हक और अधिकार के लिए 23 अगस्त राजभवन के पास एकदिवसीय धरना कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि धरना में राज्य भर के माध्यमिक शिक्षक भाग ले रहे हैं। इसलिए रांची जिले के सभी माध्यमिक शिक्षक एवं कर्मी धरना कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र और उसके आस पास के शिक्षक विद्यालय में 3.00 बजे अटेंडेंस बनाने के बाद धरना स्थल पर पहुंचें और जो शिक्षक उस दिन अवकाश में रहेंगे। वे समय 10.00 से 4.00 बजे के बीच धरना स्थल पर निश्चित रूप से आएं और अपनी एकता का परिचय दें।