रांची में इमा का सात दिवसीय कराटे ट्रेनिंग कैंप शुरू
रांची (ब्यूरो) । इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के तत्वावधान में सात दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बहू बाजार बसर टोली स्थित इमा कराटे स्टूडियो में किया गया जिसमें खिलाडिय़ों को इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के तकनीकी निदेशक एवं राष्ट्रीय कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा ने एडवांस कुमिते एवं काता का प्रशिक्षण दिया। खिलाडिय़ों को रिंग में फाइट के दौरान स्कोर करने के तरीके एवं गलत तरीके से फाइट करने पर दिए जाने वाले वार्निंग की जानकारी दी गई। साथ ही किस रणनीति से फाइट को जीता जा सकता है इससे अवगत कराया गया।शिविर का आयोजन
राष्ट्रीय कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा ने बताया कि बिशप स्कूल के मेजबानी में सिकोकाई कराटे इंटरनेशनल झारखंड एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 20 और 21 अप्रैल को आयोजित 11वीं इमा कप रांची जिला कराटे चैंपियनशिप देखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें खिलाडिय़ों को एडवांस फाइट के तकनीक से अवगत कराया जा रहा है ताकि खिलाडिय़ों अपना अच्छा प्रदर्शन कर सके।