अब जेब खर्च के लिए भी loan!
On the spot loan
बैंकों से लोन लेने का प्रोसेस काफी लंबा है। कई टर्म एंड कंडीशंस को पूरा करने के बाद ही स्टूडेंट्स को एजूकेशन अथवा कोई और लोन बैंक देती है, पर आईआईएम के स्टूडेंट्स को बैंक ऑन दि स्पॉट लोन दे रहे हैं। यहां लोन लेने के लिए न तो स्टूडेंट्स को कोई सिक्योरिटी मनी जमा करना है और न ही गारेंटर की कोई जरूरत। ईजी प्रोसेस होने की वजह से स्टूडेंट्स भी लोन लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं। खास बात है कि आईआईएम के स्टूडेंट्स को उनके ऑफर लेटर पर ही बैंक लोन दे रहे हैं। इसके अलावे फॉर्मेलिटीज के तौर पर आईडी प्रूव, अड्रेस प्रूव, मैट्रिक का सर्टिफिकेट और कास्ट सर्टिफिकेट स्टूडेंट्स से बैंक लेती है।
20 लाख रुपए है limit
आईआईएम रांची के स्टूडेंट्स को 20 लाख रुपए तक एजूकेशन लोन बिना सिक्योरिटी मनी व गारेंटर के दिए जा रहे हैं। सेंट्रल बैंक कांके ब्रांच के ब्रांच मैनेजर मीणा खडिय़ा के मुताबिक, आईआईएम के दो साल के कोर्स का फी 10 लाख रुपए है। एजूके्शन लोन के तौर पर फी के पैसे तो बैंक सैंक्शंड कर ही रही है, साथ ही अदर एक्सपेंसेज जिसमें रहने, खाने-पीने और जेब खर्च भी शामिल है, उसके लिए भी अलग से 10 लाख रुपए तक का लोन स्टूडेंट्स बैंक से ले सकते हैं।
पॉकेटमनी के नाम पर हर महीने दस हजार रुपए के हिसाब से स्टूडेंट्स को दो साल के लिए बैंक लोन दे रहे हैं। पॉकेटमनी के लिए लोन लेने के इंटरेस्टेड स्टूडेंट्स को बस इतना लिखकर देना होता है कि उन्हें लोन की जरूरत है। इसके अलावे उनसे किसी तरह के डॉक्यूमेंट्स नहीं लिए जाएंगे।
प्लेसमेंट के बाद करना है वापस
स्टूडेंट्स चाहें एजूकेशन लोन लें अथवा जेब खर्च के नाम पर बैंक से पैसे लें, उन्हें लोन वापस करने के लिए कोई जल्दी भी नहीं है। दो साल की पढ़ाई पूरी होने के बाद जब प्लेसमेंट हो जाएगा, तब स्टूडेंट्स इन्सटॉलमेंट में लोन की रकम वापस कर सकते हैं। सेंट्रल बैंक के मैनेजर मनोज कुमार ने बताया कि आईआईएम के जिन स्टूडेंट्स का लोन सैंक्शंड हुआ है, उन्हें कोर्स पूरा होने के बाद लोन की रकम वापस करनी है, लेकिन किसी कारण से किसी स्टूडेंट का प्लेसमेंट नहीं हो पाता है तो उसे छह महीने का और वक्त दिया जाएगा। पर जिन स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट तुरंत हो जाता है,उन्हें ज्वाइनिंग के बाद नेक्स्ट मंथ से लोन की इन्सटॉलमेंट देनी होगी।
आईआईएम रांची के स्टूडेंट्स को मिलनेवाले लोन पर रेट ऑफ इंटरेस्ट भी कम है। सेंट्रल बैंक की ओर से यहां के ब्वॉयज को 10.75 परसेंट इंटरेस्ट रेट और गल्र्स व एसटी, एससी एवं ओबीसी कैटेगरी से बिलांग करनेवाले स्टूडेंट्स को 9.95 परसेंट इंटरेस्ट रेट पर लोन दिया जा रहा है।