डीएवी आनंद स्वामी स्कूल में कई प्रोग्राम का आयोजन


रांची (ब्यूरो) । डीएवी आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल, वेस्ट एंड पार्क हेहल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री को स्मरण करते हुए कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देते हुए विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रांगण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया तथा शास्त्री जी की याद में कक्षा छठी और सातवीं के विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया गया जिसमें कक्षा सातवीं के बच्चों ने गांधीजी और शास्त्रीजी के जीवन से संबंधित विचार प्रस्तुत किए तथा साबरमती के संत पर भजन गाया गया। प्रदूषण की रोकथाम से


कक्षा पांचवीं के विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत और प्रदूषण की रोकथाम से सम्बन्धित स्लोगन भी लिखे। विद्यालय की मुख्य अध्यापिका रोशी वाधवानी ने गांधी जी और शास्त्री जी के पुण्य कर्मों के विषय में जानकारी दी और स्वच्छ भारत, सुंदर भारत के निर्माण की प्रेरणा बच्चों की दी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।मनी गांधी जयंती

मंगलवार को छोटानागपुर पब्लिक स्कूल, बूटी रोड, रांची में गांधी जयंती का आयोजन बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर यूकेजी से कक्षा 9 तक के सभी छात्रों ने भाषण, नारे और कविताओं की प्रस्तुति दी। छात्रों ने स्व'छ भारत पर आधारित एक प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया, जिसने स्व'छता के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।कार्यक्रम को बेहद सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। विद्यालय के सम्माननीय प्राचार्य सह निदेशक सुकनाथ महतो ने अपने प्रेरक संबोधन में महात्मा गांधी के जीवन और उनके सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्होंने छात्रों को गांधीजी के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन उप-प्राचार्या निशा कुमारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रतिभागियों, छात्रों और शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए धन्यवाद दिया। यह कार्यक्रम विद्यालय के सभी सदस्यों के लिए एक प्रेरणादायक और यादगार अनुभव रहा।

Posted By: Inextlive