श्याम मंदिर के भंडारे में 2500 से अधिक भक्तों ने पाया प्रसाद


रांची (ब्यूरो) । श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में 106वां श्री श्याम भंडारा भक्तिमय रंग में सम्पन्न हुआ। श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया व उपमंत्री अनिल नारनोली के नेतृत्व में दो श्याम भक्त यजमानी परिवार ने श्री श्याम मंदिर में विराजमान खाटूनरेश रिद्धि सिद्धि शिव परिवार बजरंगबली लड्डू गोपाल शालिग्रामजी गरुडजी व गुरुजनों को भंडारे का प्रसाद अर्पित किया। आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी के लोकप्रिय भजन का गायन करके यजमान परिवार ने खाटूनरेश की मनोहर की। भोग अर्पित करने के समय पूरा मंदिर श्रध्दा में डूबा हुआ था। प्रसाद बांटा गया
भोग लगे प्रसाद को दो श्याम भक्त परिवार ने विशाल वृहद भंडारे में मिश्रित करके सर्वप्रथम मंदिर के आचार्यों को प्रसाद खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद श्री गणेश जी महाराज की जय जयकारों के साथ मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में यजमान परिवार ने श्री श्याम भंडारे का प्रसाद का वितरण प्रारंभ किया। 106 वें श्री श्याम भंडारा का समय होते-होते मंदिर परिसर भक्तों से अट गया एवं हरमू रोड में लंबी-लंबी कतारे लग गई। खाटू नरेश की जय जयकारों से पूरा हरमू रोड गूंज रहा था। आज के श्री श्याम भंडारे में वेजिटेबल पुलाव, आलू, लौकी, चना दाल मिक्स सब्जी, केसरिया जलेबी, शीतल पेय गुलाब शरबत का प्रसाद मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के दिशा निर्देश में श्री श्याम मंदिर में निर्मित किया गया था। लगभग 2500 से 'यादा भक्त जनों ने भंडारे का महाप्रसाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण ढानढनिया, अनिल नारनौली, पूर्व सांसद अजय मारू, वेद भूषण जैन, पप्पू रंजना जैन, अभिषेक सरावगी, कौशल चौधरी, रतन शर्मा, अनुज मोदी, अमित सरावगी, कमलेश सावा, कमल बिश्नोई सहित 60 से ज्यादा स्वयं सेवकों ने भंडारा वितरण में सहयोग किया।सोमवती अमावस्या कलचैत्र सोमवती अमावस्या सोमवार को बाबा का महास्नान किया जाएगा। सुबह 5.30 बजे की मंगला आरती के बाद मंदिर के पट लगाकर खाटू नरेश का महास्नान अनुष्ठान विधिवत रूप से किया जाएगा। कोलकाता के फूलों से बाबा का श्रृंगार किया जाएगा। नवीन वस्त्र पहनाकर विशेष रूह से मसाज कर पंचमेवा का भोग लगा जाएगा। 8.30 बजे सुबह श्रृंगार आरती की जाएगी।

Posted By: Inextlive