हिंदी ने पूरे राष्ट्र को जोड़ा एक सूत्र में


रांची (ब्यूरो) । एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल, पुंदाग में हिंदी दिवस तथा हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर अनेक गतिविधियां आयोजित की गईं$ वर्तमान में चल रहीं अर्ध वार्षिक परीक्षाओं के मद्देनजर विद्यार्थियों के बीच कहानी, कविता लेखन, कविता पाठ, निबंध लेखन,साहित्यकारों जैसी वेश - भूषा में फैंसी ड्रेस सरीखी प्रतियोगिताएं पूर्व में ही आयोजित करवा ली गईं थीं$ हिंदी दिवस समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया$ इस अवसर पर तुलसी दास का भजन, विश्व पटल पर हिंदी की स्थिति पर चर्चा, प्रश्नोत्तरी, कविता पाठ, पहेलियां, मुहावरों पर आधारित गतिविधियां आदि प्रस्तुत किए गए$सम्पूर्ण आयोजन विद्यालय के हिंदी विभाग के शिक्षक - शिक्षिकाओं द्वारा किया गया जिसमें सभी विभाग के शिक्षक - शिक्षिकाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई$स्वतंत्रता संग्राम में
इस अवसर पर प्राचार्य संजीत कुमार मिश्र ने स्वतंत्रता संग्राम में हिंदी की महत्त्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी ने पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में जोडऩे का काम किया$ उसकी प्रासंगिकता कभी कम नहीं हो सकती,बल्कि नई शिक्षा नीति में तो मातृभाषा का महत्त्व और भी बढ़ गया है$भविष्य में हिंदी माध्यम से मेडिकल - इंजीनियरिंग जैसे विषयों की पढ़ाई भी होगी$हम सबको भाषा विवाद में न पडक़र सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए,क्योंकि सभी भाषाएं अपने - अपने स्थान पर महत्त्वपूर्ण हैं,भाषाएं एक दूसरे की पूरक होती हैं$ शांति पाठ के साथ सभा समाप्त हुई$

Posted By: Inextlive