संघ का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल रांची में मिला राज्यपाल से
रांची (ब्यूरो) । अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से शिष्टाचार मुलाकात कर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में छुट्टियों की कटौती को वापस लेने हेतु स्मारपत्र सौंपा$ प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि झारखंड का समस्त उच्च शिक्षा के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों को बहुत उम्मीदें जगी है एवं आपसे कई समस्याओं के समाधान में साकारात्मक परिणाम मिलेगा$ प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को छुट्टी में हुई कटौती की जानकारी देते हुए कहा कि इस कटौती से उच्च शिक्षा के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी असहज महसूस कर रहे हैं$ ग्रीष्मावकाश, शीतकालीन अवकाश, पूजा वैकेशन सहित कई छुट्टियों में कटौती की गई जिसके कारण उच्च शिक्षा के सभी लोग परेशान है एवं छुट्टी कटौती को समाप्त करना चाहते हैं एवं आपसे बहुत ही ज्यादा उम्मीद लगाएं हैं।शामिल किया जाएगा
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने एबीआरएसएम के प्रतिनिधिमंडल को आश्वश्त किया कि शीघ्र एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें आपके संगठन से भी प्रतिनिधि को शामिल किया जाएगा एवं इस समस्या का समाधान किया जाएगा$ उन्होंने कहा कि कई विश्वविद्यालयों में स्थायी कुलपति एवं अन्य पदाधिकारी नहीं हैं। साथ ही प्राध्यापकों का आधे से ज्यादा पद रिक्त है$ं उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में बहुत जल्द परिणाम दिखाई पडेगा$ एबीआरएसएम के प्रतिनिधिमंडल में पूर्व प्रदेश महामंत्री डॉ ब्रजेश कुमार, प्रदेश महामंत्री डॉ अभय कृष्ण सिंह, प्रान्त महिला प्रमुख डॉ सुनीता कुमारी गुप्ता, आर यू के महामंत्री डॉ ज्योति प्रकाश एवं डॉ धीरेंद्र त्रिपाठी शामिल रहें।