रांची पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 9153886241 जारी किया. जमीन विवाद से जुड़ी समस्याओं की कर सकते हैं शिकायत. 24 घंटे काम करेगा हेल्पलाइन नंबर मिलेगी फौरन मदद.


रांची(ब्यूरो) । सिटी और आसपास इलाकों में अक्सर जमीन विवाद का मामला सामने आते रहता है। कई बार जमीन विवाद में मारपीट से लेकर खून-खराबा तक हो चुका है। राजधानी में जोर-जबरदस्ती और कागजों में हेरा-फेरी कर भू माफिया जमीन पर कब्जा कर लेते हैं। इन समस्याओं के समाधान और ऐसे लोगों से निपटने के लिए अब रांची पुलिस सख्त एक्शन लेने जा रही है। जमीन विवाद के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीनियर एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया है। साथ ही ऐसे मामलों की शिकायत के लिए पुलिस विभाग की ओर से हेल्पलाइन नंबर 9153886241 जारी किया गया है। यह हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे काम करेगा। रांची पुलिस द्वारा जारी नंबर पर फोन कर कोई भी पीडि़त जमीन माफिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा सकता है।रोजाना थाने पहुंच रहे मामले
सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा भी यह मानते हैं कि सिटी के अलग-अलग थानों में रोजाना जमीन से जुड़े मामले आ रहे हैं। इसमें कुछ ज्यादा गंभीर भी होते हैं। राजधानी में जमीन विवाद कोई नया नहीं है। लेकिन पहले पारिवारिक लड़ाई हुआ करती थी, अब भू माफिया की एंट्री इसमें हो चुकी है। जमीन विवाद को लेकर हत्याएं तक हो रही हैं। कई बार पीडि़त को थाना स्तर से भी मदद नहीं मिलता है, जिससे हताश और निराश होकर पीडि़त यहां-वहां भटकते रहते हैं। इन्हीं समस्याओं को रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जिसमें यदि किसी थाना से भी परेशान या मदद नहीं की जा रही है तो पीडि़ता सीधे नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। इस पर फौरन कार्रवाई होगी। जमीन को लेकर खून-खराबा


राजधानी रांची में जमीन को लेकर खून-खराबा लगातार जारी है। मुख्यमंत्री, गृह सचिव से लेकर डीजीपी तक जमीन माफिया पर नकेल कसने की हिदायत देते हैं। लेकिन इसका कोई फलाफल जमीन पर उतरता दिखाई नहीं दे रहा है। आलम यह है कि राजधानी जैसी जगह पर आए दिन हत्या और जानलेवा हमले सिर्फ और सिर्फ जमीन विवाद में ही हो रहे हैं। इसके पीछे एक बड़ी वजह यह है कि कीमती जमीन के कारोबार में बड़ी संख्या में व्हाइट कॉलर वाले लोग शामिल हैं, जो भाड़े के हथियारों से न सिर्फ खून-खराबा करवा रहे हैं बल्कि जमीन पर कब्जा भी कर रहे हैं। सुभाष मुंडा की हत्या से लेकर अवधेश यादव पर हुई गोलीबारी तक की घटनाएं इसके उदाहरण हैं। इसी तरह रांची के बड़े बिल्डर कमल भूषण और उनके अकाउंटेंट संजय सिंह की हत्या की गई। दोनों की हत्या जमीन को लेकर ही हुई। इस हत्याकांड को कमल भूषण के दामाद राहुल कुजूर द्वारा अंजाम दिया गया, राहुल कुजूर का कोई क्रिमिनल इतिहास नहीं था।सफेदपोश करवा रहे कब्जेदरअसल, जमीन के कारोबार में कुछ ऐसे लोग शामिल हैं, जिनका क्रिमिनल हिस्ट्री ना के बराबर है लेकिन वे अपराधियों से साठगांठ कर अपने कारोबार में रोड़ा बनने वाले लोगों को अपने रास्ते से हटवा रहे हैं। हैरत की बात यह है कि कई बड़े-बड़े क्रिमिनल्स जो जेल से बाहर हैं वे भी जमीन के कारोबार में लिप्त हैं, लेकिन हाल के दिनों में जो भी हत्याएं हुई हैं उनमें से किसी में भी उनका नाम सामने नहीं आया। ऐसे लोगों का नाम जरूर सामने आया जो सफेदपोश बन समाज में शानो-शौकत से जी रहे हैं।

कहीं भी यदि कोई अवैध तरीके से जमीन हड़पने या जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा है तो इसकी जानकारी पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर दे सकते हैं। यह सर्विस 24 घंटे ओपन है। कॉल आते ही रांची पुलिस आपकी हर संभव सहायता करेगी।-चंदन कुमार सिन्हा, सीनियर एसपी, रांची

Posted By: Inextlive