हर्ष जोहार संवाद पत्रिका का रांची में विमोचन
रांची (ब्यूरो) । बच्चों को ध्यान में रखकर उनकी प्रतिभाओं और विचारों को सामने लाना समय की जरूरत है। हर्ष जोहार संवाद पत्रिका इस दिशा में एक बड़ी लकीर खिंचेगी। उक्त बातें डॉ अभिनव कुमार, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् रांंची ने कही। वे हर्ष जोहार संवाद ई- पत्रिका के ऑनलाइन शुभारंभ कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि पत्रिका अभी दो माह में प्रकाशित हो रही है। निकट भविष्य में इसे मासिक किया जायेगा। इस अवसर पर राज्य भर से सैकडों शिक्षकों ने शिरकत की।ये रहे मौजूदहर्ष जोहार संवाद ई पत्रिका के शुभारम्भ के मौके पर पत्रिका के संपादक मंडल के सदस्य डॉ शाहनवाज कुरैशी, प्रोजेक्ट सम्पूर्णा के शारिक मशहदी, अजीत मिश्र, निखिल कुमार, रेणु इत्यादि मौजूद थे।
प्रोजेक्ट संपूर्णा के तहत इस पत्रिका का प्रकाशन किया गया। हर्ष जोहार संवाद ई- पत्रिका में राज्य के शिक्षकों द्वारा सामाजिक एवं भावनात्मक शिक्षण आधारित गतिविधियों के साथ विद्यार्थियों द्वारा किये जा बेहतर प्रयासों को शामिल किया गया है। पत्रिका को राज्य के सभी स्कूलों तक पहुंच सुनिश्चित कराना उद्देश्य है। जिससे शिक्षक एवं छात्राएं भी इससे लाभान्वित हो सके।