बायोम रांची की हलीमा महजबीन ने किया नाम रोशन
रांची (ब्यूरो) । नीट के परीक्षा परिणाम की घोषणा मंगलवार को हो गई। इसके साथ ही सिटी के बायोम इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने भी बड़ी संख्या में नीट में सफलता अर्जित की है। संस्थान की छात्रा हलीमा महजबीन ने 701 अंक प्राप्त कर सेकेंड टॉपर होने का गौरव हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि पर संस्थान के निदेशक पंकज सिंह ने बधाई दी है और संस्थान के शिक्षकों के साथ ही उनके अभिभावकों की मेहनत को भी सराहा है। बायोम के फैजान अख्तर, आयुष कुमार पांडेय, किरण कुमारी, आयुष कुमार, गुलाम दस्तगीर, हिमांशु कुमार मेहता, अनिल कुमार महतो, प्रियांशु भारती, मोशर्रफ, कौशवी राज, कुंदन कुमार, प्रेम कुमार, विशाल मंडल, लव कुमार साहा, अक्षिता आनंद, अरीबा तसनीम, फैजल शमशाद, आदित्य राज, अलिशा श्रीवास्तव, आकांश नीतू, चंदन कुमार वर्मा के साथ ही अन्य स्टूडेंट्स ने सफलता अर्जित की है।फुटबॉल कॉम्टीशन में एफसी विनर
पंच परगना स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित फुटबॉल लीग मैच एफसी आराडीह और एफसी तमाड़ के बीच खेला गया। उतार चढ़ाव वाले इस मैच को एफसी तमाड़ ने 2-1 गोल से जीता। एफसी तमाड़ कि ओर से संजय उरांव, 43वें, गोपाल मुण्डा 48वें, मिनट में गोल किया एवं एफसी आराडीह के लिए एकमात्र बुधु मुंडा 58 वें मिनट में गोल किया.मैच के दौरान मैदान में प्रेम पूर्ति, हरीश चन्द्र मुंडा, निशांत भेंगरा, करम मुंडा, गुप्तेश्वर मुंडा, फागुराम मुंडा, महाबीर पुरान, जॉन कमल, सुधीर दास, खुदिया मुंडा और रितेश कुमार, उपस्थित थे। बुधवार को जांबाज ब्रदर्स बनाम एफसी पुंडिदिरी के बीच मुकाबला होगा।