गुरु नानक सेवक जत्था रांची ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप
रांची (ब्यूरो) । रामनवमी के अवसर पर गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन कृष्णा नगर कॉलोनी, रातू रोड स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर के पास दीनदयाल कटारिया के आवासीय परिसर में किया गया। नागरमल मोदी सेवा सदन ब्लड बैंक के सहयोग से सुबह 11.00 से शाम 4.00 तक चले इस शिविर में कुल 15 लोगों ने स्वै'िछक रक्तदान किया। सर्टिफिकेट दिया गयासभी डोनर्स को केसर पपनेजा, चंदन सिडाना एवं सूरज झंडई द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप ब्लड डोनर्स सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। शिविर में नागरमल मोदी सेवा सदन ब्लड बैंक के डॉ एसके। सिंह, शिखा प्रिया, रविन्द्र, राजा, बहामनी, प्रियंका ने जांचों की प्रक्रिया पूरी की तथा गुरुनानक सेवक जत्था के सूरज झंडई,जयंत मुंजाल,रौनक ग्रोवर,वंश डावरा, ऋषभ शर्मा, गीतांशु तेहरी, गीत सचदेवा, करण अरोड़ा, चंचल ग्रोवर, सुमित मिढ़ा, विनय खत्री समेत अन्य की शिविर के संचालन में सक्रिय भागीदारी रही।
1100 लोगों में प्रणामी ने बांटा प्रसाद
गुरुवार को 145 वें नि:शुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का संचालन श्री कृष्ण महिला समिति की सदस्य एवम गुरु महाराज के शिष्यों और उनके परिवार के सौजन्य से किया गया। गुरू महाराज के जनसेवा को समर्पित जीवन के स्वर्णिम 52 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में रांची के पुंदाग स्थित संस्था के निर्माणाधीन मंगल राधिका सदानंद दिव्यांग सेवाधाम आश्रम के प्रांगण मे (श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर) पुंदाग के प्रांगण मे संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल एवं निर्मल जालान की देखरेख में संस्था के वरिष्ठ सदस्य चन्दा देवी अग्रवाल एवं संतोष देवी अग्रवाल के द्वारा जरूरतमंद लोगों में 145 वां नि:शुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का विधिवत उद्धाटन कर वितरण किया गया। संस्था के सदस्यों ने श्री राज श्यामा जी को विशेष भंडारे का भोग लगाकर प्रसाद में विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनों में छोला, भटुरा केसरिया खीर, जलेबी, भेजिटेबल पुलाव एवं सतु की कचोडी, लीची जुस,चिप्स एव बिस्किट का लगभग 1100 श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया।