गुरुनानक सेवक जत्था का 8वां महान गुरमत समागम 27 व 28 अप्रैल को बैठक में तैयारियों को दिया अंतिम रूप. 26 अप्रैल को नगर कीर्तन के साथ समागम की होगी शुरुआत.


रांची(ब्यूरो)। गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा दो दिवसीय 8वां महान गुरमत समागम 27 व 28 अप्रैल को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा में आयोजित किया जाएगा। समागम की तैयारियों को लेकर गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा परिसर में विशेष बैठक हुई। सूरज झंडई की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। इसके अनुसार 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे से 8 बजे तक भव्य नगर कीर्तन के साथ गुरुनानक सेवक जत्था के दो दिवसीय 8वें महान गुरमत समागम की शुरुआत होगी। नगर कीर्तन में पुष्प सवारी पर विराजमान श्री गुरुग्रंथ साहिब जी को पांच प्यारे एवं पांच निशानची की अगुवाई में कॉलोनी की विभिन्न गलियों का भ्रमण कराया जाएगा। इस नगर कीर्तन में सत्संग सभा की कीर्तन मंडली द्वारा रास्ते भर शबद गायन किया जाएगा।नगर कीर्तन का रूट तय


नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दिउड़ी गेट से आरंभ होकर कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित विजय कटारिया और सुनील गेरा के चौक, झंडा चौक, गोपाल दास सरदाना के चौक से होकर डॉ अजय छावड़ा के क्लिनिक होते हुए भगत सिंह मिढा के आवास, बबलू गांधी, सुभाष मिढा, जीतू काठपाल, राज कुमार सुखीजा, अशोक मिढा के चौक होते हुए सेंट्रल बैंक गली और भगवान सिंह बेदी, रमेश पपनेजा, नरेश पपनेजा, हरविंदर सिंह बेदी, द्वारकादास मुंजाल, सुनील मिढा, प्रेम खत्री, बलबीर काठपाल, मनीष सरदाना, श्याम लाल गाबा, होला राम तेहरी के चौक, विवेकानंद अस्पताल तथा सुंदर लाल मिढा के चौक एवं शहीद भगत सिंह चौक होते हुए दर्शन दिउड़ी गेट वापस पहुंचकर सुबह आठ बजे अरदास के साथ नगर कीर्तन विसर्जित हो जाएगा। जत्था द्वारा नगर कीर्तन में सभी पुरुष श्रद्धालुओं से सफेद कुर्ता पजामा और महिला श्रद्धालुओं से सफेद सलवार सूट एवं केसरी दुपट्टा पहनकर शामिल होने की अपील की गई है।दो विशेष दीवान सजेंगे

गुरमत समागम में कुल दो विशेष दीवान सजाए जाएंगे,कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में पहला दीवान 27 अप्रैल रात 8 बजे से 11 बजे तक तथा दूसरा दीवान 28 अप्रैल दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक सजाया जाएगा। इन दीवानों में शिरकत करने के लिए विशेष रूप से सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई नवप्रीत सिंह जी एवं बीबी तरनप्रीत कौर जी टांडा(जालंधर) वाले रांची पधार रहे हैं, जो शबद गायन कर शहर की साध संगत को गुरबाणी से जोड़ेंगे। दोनों दीवानों की समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा.सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढा ने समस्त नगरवासियों से इस समागम में शामिल होकर गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त करने का आह्वान किया है। मौके पर गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा 28 अप्रैल को दिन के 11 बजे से शाम 4 बजे तक गुरुद्वारा साहिब के बेसमेंट में रक्तदान शिविर भी लगेगा।शुकराना समागम 5 मई कोसत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि वार्ड नंबर 31 के पूर्व वार्ड पार्षद अशोक यादव एवं वार्ड नंबर 30 के पूर्व पार्षद प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता ने सभी कार्यक्रम के दौरान कॉलोनी की सभी गलियों की साफ सफाई का आश्वासन दिया है,साथ ही जानकारी दी कि गुरमत समागम की समाप्ति के बाद 5 मई को जत्था द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का शुकराना करने के लिए शुकराना समागम का आयोजन किया गया है। इस उपलक्ष्य में शाम 3:30 बजे से 6 बजे तक दीवान सजाया जाएगा एवं समाप्ति के उपरांत साध संगत के लिए चाय-नाश्ते की सेवा की जाएगी।

Posted By: Inextlive