RANCHI : खेलगांव स्थित मेगा स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्टेडियम के इंचार्ज की कथित लापरवाही के कारण शनिवार को प्लेयर्स और उन्हें लेकर स्टेडियम पहुंचे कोच को काफी परेशानी हुई। रांची के दूर-दराज इलाके से सेलेक्शन ट्रायल में शामिल होने आए प्लेयर्स को स्टेडियम के गार्ड ने करीब एक घंटे तक धूप में स्टेडियम के गेट के बाहर खड़े रहने की 'सजा' दे डाली। दरअसल, झारखंड स्विमिंग एसोसिएशन की ओर से बोकारो के डीपीएस में 13 से 15 जून तक 6वें झारखंड स्टेट सब-जूनियर स्विमिंग कॉम्पटीशन का आयोजन किया जाना है, जिसमें रांची डिस्ट्रिक्ट स्विमिंग टीम भी पार्टिसिपेट करेगी। इसके लिए रांची टीम का सेलेक्शन ट्रायल शनिवार को खेलगांव के मेगा स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित वीर बुधु भगत एक्वेटिक स्टेडियम में होना था। इसी सेलेक्शन ट्रायल में शामिल होने के लिए रांची के सिकिदरी और अन्य जगहों से 50 प्लेयर्स शनिवार की सुबह वीर बुधु भगत एक्वेटिक स्टेडियम पहुंचे थे। लेकिन, स्टेडियम के गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। प्लेयर्स को चिलचिलाती धूप में स्टेडियम के बाहर एक घंटे तक खड़े रहना पड़ा।

इंचार्ज ने नहीं दी थी जानकारी

मामले की जानकारी मिलते ही झारखंड स्विमिंग एसोसिएशन के सेक्रेटरी शैलेंद्र तिवारी मेन गेट के पास पहुंचे और कहा कि परमिशन तो दो दिन पहले मिल गई है, फिर क्यों रोका जा रहा है? गार्ड ने फिर भी बात नहीं सुनी। इसके बाद स्पो‌र्ट्स डिपार्टमेंट के डायरेक्टर ने फोन किया, तब जाकर प्लेयर्स को अंदर जाने की इजाजत मिली। दरअसल, झारखंड स्पो‌र्ट्स अथॉरिटी की ओर से फिलहाल तीन स्टेडियम को छोड़कर सभी जगह समर कैंप लगाया गया है। इन सभी स्टेडियम के इंचार्ज पूर्व डीएसओ सरवर इमाम हैं। लेकिन, जब प्लेयर्स को एंट्री नहीं मिल रही थी, तब इनका फोन स्विच्ड ऑफ था। बताया जा रहा है कि इन्होंने मेन गेट पर सेलेक्शन ट्रायल से संबंधित जानकारी नहीं दी थी।

Posted By: Inextlive