दर्शन कर लो भक्तों ज्योत ज्वाला जी तु आई है..


रांची (ब्यरो) । श्री राधा कृष्ण मंदिर कमेटी के चंद्रभान तलेजा, रामचंद्र तलेजा,मनोहर लाल जसूजा,केसर पपनेजा,हरीश अरोड़ा,मनोज किंगर,पप्पू मादन पोतरा,सुनील कटारिया एवं ज्ञान देव पंडित, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी शहर से मां ज्वाला जी की ज्योत लेकर सडक़ मार्ग से रविवार की दोपहर 3.00 बजे अल्बर्ट एक्का चौक, रांची पहुंचे। जहां स्वागत में पहले से तैयार खड़े मंदिर कमेटी के राधेश्याम किंगर, राधेश्याम तलेजा, राधा कृष्ण घई,नंद किशोर अरोड़ा, किशोरी पपनेजा,अरुण जसूजा, हरीश मनुजा,निखिल घई समेत अन्य सदस्यों ने मां ज्वाला जी की ज्योत का श्रद्धापूर्वक स्वागत किया एवं मंदिर कमेटी द्वारा तैयार पुष्प द्वारा सुसज्जित सवारी पर विराजमान किया और अल्बर्ट एक्का चौक से मां ज्वाला जी की ज्योत के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो शहीद चौक,गांधी चौक,महावीर चौक,प्यादा टोली, किशोरी यादव चौक,न्यू मार्केट,रातू रोड,मेट्रो गली होते हुए रात 9.00 बजे कृष्णा नगर कॉलोनी रातू रोड स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर पहुंच कर विसर्जित हो गई।भगवा पताका लेकर चले
शोभा यात्रा के आगे श्रद्धालु भगवा पताका लेकर चल रहे थे। बैंड बाजा के साथ साथ श्री दुर्गा जागरण मंडली के केसर पपनेजा, मनोज किंगर,चंदन सिडाना,पवन मनुजा,ज्योति अरोड़ा तथा धनबाद के प्रसिद्ध भजन गायक विक्की छाबड़ा ने मां अगर मेरी नजरों के आगे रहे मां के मंदिर में इसको बसाता रहूंएवं सावन की रुत है आ जा मां हम झूला तुझे झुलायेंगे एवं बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानीतथा दर्शन कर लो भक्तों ज्योत ज्वाला जी तु आई हैजैसे कई भजन गाकर श्रद्धालुओं को रास्ते भर खूब झुमाया। मंदिर कमेटी द्वारा रास्ते भर श्रद्धालुओं के बीच बुंदिया का प्रसाद वितरित किया गया। इस भव्य शोभा यात्रा की शुभम घोष फोटोग्राफी द्वारा ड्रोन से रिकॉर्डिंग की गई। भंडारे का आयोजन कियामंदिर कमेटी के मीडिया प्रभारी अरुण जसूजा ने बताया कि शोभा यात्रा के रूट में शास्त्री मार्केट एसोसिएशन,रांची थोक वस्त्र विक्रेता संघ,गांधी चौक दुकानदार समिति, महावीर मंडल,सूरज संगम,बाल मित्र मंडल,स्वर्गीय किशोरी यादव परिवार,भाजपा नेत्री सुनीता देवी, पंजाबी युवा मंच,मेट्रो गली दुकानदार संघ,बहावलपुरी पंजाबी समाज के अलावा भाजपा नेता रमेश सिंह ने जोरदार स्वागत किया। शोभायात्रा की समाप्ति पर मां ज्वाला जी की ज्योत को श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर ले जाया गया और मां का विशाल भंडारा चलाया गया।

Posted By: Inextlive