वर्ग प्रेप व वर्ग दो के स्टूडेंट्स थैंक्यू गीत गाकर किया इंटरटेन


रांची (ब्यूरो) । गुरू गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, रातू रोड में शुक्रवार को ग्रेजुएशन समारोह का रंगारंग आयोजन किया गया। ग्रेजुएशन समारोह में वर्ग प्रेप और वर्ग दो के छात्र-छात्राओं को ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शबद और अरदास से किया गया। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकों की उपस्थिति में स्कूल के प्रिंसिपल शालिनी विजय ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और उनके समग्र विकास में अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका का जिक्र किया।आर्केस्ट्रा की प्रस्तुती कार्यक्रम में स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने थैंक्यू गीत गाकर सबक मन जीत लिया.छात्र-छात्राओं ने लाइव आर्केस्ट्रा की प्रस्तुती दी। कार्यक्रम के अंत में भांगडा डांस ने उपस्थित लोगों की खूब तालियां बटोरीं। अभिभावकों ने कार्यक्रम की जमकर सराहना की और स्कूल प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट किया। बच्चे ग्रेजुएशन के मनमोहक गाउन और कैप में काफी उत्साहित दिखे तथा अभिभावकों के साथ खूब सेल्फी ली।

Posted By: Inextlive