मारवाड़ी महिला मंच ने आयोजित किया समर कैंप


रांची (ब्यूरो) । मारवाड़ी महिला मंच रांची की ओर से शिवनारायन मारवाड़ी कन्या पाठशाला अपर बाज़ार में आयोजित समर कैंप के पहले दिन इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के द्वारा सभी लड़कियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया$ इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के तकनीकी निदेशक सह नेशनल कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा ने लड़कियों को आत्मरक्षा के गुरु से अवगत कराया$ इन्होंने विशेष कर लड़कियों के श्रृंगार के उपयोग में लाई जाने वाली चीजें हेयर क्लिप हेयर स्टिक हेयर पिन आदि को हथियार के रूप में इस्तेमाल करना सिखा.$ सुरक्षा खुद से करेंगी
शिहान सुनील किस्पोट्टा कहा कि लड़कियां अगर मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण ले लेती हैं तो कभी भी इन्हें मिर्च का पाउडर या और भी किसी प्रकार का हथियार लेकर घूमने की आवश्यकता नहीं होगी$ लड़कियां किसी भी परिस्थिति में अपनी सुरक्षा खुद से कर सकेंगी$ लड़कियों ने पूरे जोश के साथ इस प्रशिक्षण में भाग लिया और उन्होंने आत्मरक्षा के तकनीक को सीख

Posted By: Inextlive