प्रदेश गोप महासंघ का रांची में महासम्मेलन
रांची (ब्यूरो) । झारखंड प्रदेश गोप महासंघ की ओर से हरमू मैदान में गोप महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें रांची के अलावा झारखंड के सभी जिला समेत पश्चिम बंगाल एवं ओड़ीसा से समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए। महासम्मेलन में गोप समाज के लोगों ने जातिगत आधार पर नहीं बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिलने वाले आरक्षण का लाभ देने को लेकर हुंकार भरा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष साधु शरण गोप ने की। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के वंशज गोप समाज के लोग जातीय तौर पर पिछड़े नहीं हैं। शामिल नहीं हो सका
यह समाज विकास की मुख्यधारा में अभी तक शामिल नहीं हो सका है। जिस कारण समाज के लोगों का हर स्तर पर उद्धार नहीं हो सका है। महासम्मेलन में गोप समाज के आरक्षण की मांग को चुनावी एजेंडा में शामिल करने वाले राजनीतिक दल को समर्थन की घोषणा हुई। इसके अलावा आरक्षण की मांग को लेकर किए जाने वाले आंदोलन का विस्तार दूसरे प्रांत तक करने पर सहमति बनी। कार्यक्रम में समाज के हर परिवार से ब'चों को शिक्षित बनाने, एकजुटता समेत अन्य समाजिक कुरीति को दूर करने के लिए प्रबुद्धजनों को आगे आने का आह्वान किया गया। महासम्मेलन में घनश्याम गोप, प्रह्लाद गोप समेत अन्य ने भी अपने विचार रखे। वाईबीएन यूनिवर्सिटी के चेयरमैन रामजी यादव ने अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट किया। कार्यक्रम का उद्घाटन नारी शक्ति ममता देवी, सविता देवी,सारिका देवी, भवानी देवी के साथ अन्य महिलाओं ने किया। कार्यक्रम में केदार गोप, योगेंद्र, भीम लाल यादव, बबलू, मनोहर, यदु, हरिपद, निवास गोप, मिथिलेश समेत बड़ी संख्या में समाज के लोगों की भागीदारी रही।