जीडी गोयनका रांची के बच्चों ने लगाई दौड़
रांची (ब्यूरो) । हरमू स्थित जीडी गोयनका टोडलर हाऊस का वार्षिक खेलकूद समारोह स्पोर्ट्स फीस्ट रविवार को मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रों के मार्च पास्ट एवं राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। मौके पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ इरम नेहाल व उप प्राचार्य सत्या सिन्हा वे छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए छात्रों से कहा कि न सिर्फ पढ़ाई से बल्कि खेलकूद के माध्यम से भी बहुत कुछ सीखा जा सकता है। उन्होंने खेलकूद को जीवन में उत्साह का संचार करने वाला बताया। मौके पर गुब्बारा फोड़, नींबू-चम्मच दौड़, दौड़, टॉफी - बिस्किट दौड़ आदि पर मुख्य आकर्षण रहे। कार्यक्रम के विजेताओं को पदक (मेडल) व प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया।कोकोमेलन किड्स स्कूल के बच्चों ने मोहा मन
अशोक नगर स्थित कोकोमेलन किड्स प्ले स्कूल के बच्चों ने सभी लोगों का मन मोह लिया$ मौका था स्कूल का पहले साल का एनुअल फंक्शन का$ मौके पर अतिथि के रूप में पूर्व सांसद रवींद्र राय, विधायक नवीन जायसवाल सिटी एसपी राजकुमार मेहता, ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो, हाउसिंग बोर्ड के सदस्य अभिलाष साहू, लोयोला स्कूल की प्रिंसिपल स्मिता घोष उपस्थित थी$ं इस अवसर पर स्कूल के बच्चों के द्वारा कई कल्चरल प्रोग्राम पेश किया गया, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने नाटक करके वहां उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया$ स्कूल की डायरेक्टर देवांगन दत्ता ने बताया कि इस स्कूल में बच्चों को घर जैसा माहौल उपलब्ध कराया जाता है, जहां बच्चों को पढऩे लिखने के साथ ही अच्छे संस्कार सिखाए जाते हैं, बच्चे बचपन से ही जो सीखते हैं वह आगे बढक़र अपने जीवन में लागू करते हैं, यहां बच्चों को घर जैसा माहौल मिलता है।