डिप्टीमेयर संजीव विजयवर्गीय ने नगर विकास व आवास विभाग के सचिव विनय चौबे से की मुलाकात. सिटी की साफ-सफाई व्यवस्था व वार्डों में सड़क-नाली की समस्याओं को लेकर चर्चा की.


रांची(ब्यूरो)। सिटी की साफ-सफाई व्यवस्था व विभिन्न वार्डों में सड़क-नाली योजनाओं को लेकर डिप्टीमेयर संजीव विजयवर्गीय ने नगर विकास व आवास विभाग के सचिव विनय चौबे से सोमवार को मुलाकात की। शाम चार बजे सचिव के कार्यालय में इस मुलाकात के दौरान डिप्टीमेयर ने सिटी में साफ सफाई का बुरा हाल एवं साफ सफाई करने वाली कंपनी को हटाने के बाद नई सफाई व्यवस्था जल्द लागू करने के लिए तथा शहर के विकास हेतु फंड उपलब्ध कराने सहित रांची शहर से जुड़ी जनसमस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा की। सचिव विनय चौबे ने जल्द से जल्द फंड उपलब्ध कराने का आश्वासन डिप्टीमेयर संजीव विजयवर्गीय को दिया।रोड-नाली निर्माण के लिए फंड का आग्रह
डिप्टीमेयर ने शहर में नई सफाई व्यवस्था लागू करने को कहते हुए बताया कि रांची शहर की साफ सफाई के लिए तीन बार सफाई कंपनियों को काम सौंपा, परन्तु तीनो बार कंपनी अपना काम सही से नहीं कर पाई और उन्हें जल्द ही काम से हटा दिया गया। पुराने अनुभव को देखते हुए इस बार कोई अच्छी कंपनी को ठोक-बजाकर काम दिया जाए ताकि कंपनी अच्छे से काम करे और लम्बे समय तक टीके भी, जिससे हम अपने रांची शहर को स्वच्छ और सुन्दर बना सकें। साथ ही फंड के अभाव के कारण रांची शहर के कई विकास कार्य लंबित हैं। दो वर्षों से फंड नही मिलने के कारण नगर निकाय विकास कार्य नहीं कर पा रहा है। पहले भी फंड उपलब्ध कराने हेतु कई बार पत्राचार किया गया। एकबार पुन: रांची शहर के विभिन्न वार्डों की योजनाओं की लिस्टिंग कर जल्द से जल्द लिस्ट के लिए फंड उपलब्ध कराने का आग्रह किया, ताकि रांची शहर में सड़क एवं नाली संबंधी समस्याओं को दूर किया जा सके।

Posted By: Inextlive