फुल शर्ट-कुर्ता व शूज की इजाजत नहीं
फ्लैग: एआइपीएमटी 1 मई को, सीबीएसई ने जारी किए निर्देश
-10 बजे से एग्जाम, 7.30 बजे से शुरू हो जाएगी चेकिंग -लगभग 10 हजार स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम RANCHI: सीबीएसई की ओर से क् मई को ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट-प्री डेंटल एंट्रेंस टेस्ट(एआइपीएमटी)का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर रांची में ख्क् एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं, जहां करीब क्0 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों पर 7.फ्0 बजे से ही चेकिंग प्रक्रिया शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। परीक्षा क्0 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। परीक्षा के लिए बोर्ड की ओर से एक्स्ट्रा स्टाफ लगाए गए हैं। ताबीज या लॉकेट न पहनेंएआइपीएमटी क्वालिफाई करने के लिए यदि आपने भगवान या खुदा के नाम कोई लॉकेट या फिर ताबीज बनवाया है, तो यह एआइपीएमटी में काम नहीं आएगा, क्योंकि बोर्ड ने री टेस्ट में सख्त रुख अख्तियार करते हुए कैंडिडेट्स के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। इसमें न सिर्फ ताबीज-लॉकेट उतारने होंगे, बल्कि बोर्ड द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड ही पहनकर सेंटर पर एंट्री भी होगी।
यह है ड्रेस कोड हाफ स्लीव शर्ट ही मान्य होंगे गर्ल्स के लिए हाफ स्लीव कुर्ता। बड़े बटन व बैज नहीं लगे होने चाहिए गर्ल्स के लिए सलवारसैंडल व स्लीपर पहन सकती हैं
एग्जाम हॉल में बाहरी चीजों पर प्रतिबंध है यहां बनाया गया है सेंटर गुरुनानक हायर सेकेंड्री स्कूल, केरलि स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल कडरू, विवेकानंद विद्या मंदिर, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, ब्रिजफोर्ड स्कूल, डीपीएस, जेवीएम श्यामली, डीएवी गांधी नगर, केंद्रीय विद्यालय नामकुम, केंद्रीय विद्यालय एचईसी, केंद्रीय विद्यालय दीपाटोली, श्रद्धानंद बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री, डीएवी धुर्वा, लाला लाजपत राय सीनियर सेकेंड्री स्कूल, डीएवी बरियातू, डीएवी हेहल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर-धुर्वा, लोयोला कान्वेंट स्कूल, सुरेंद्रनाथ सेंटनरी स्कूल इसका रखें ध्यान (फोर योर हेल्फ कस्टमेरी और रीजिजियस ड्रेस पहनने वाले कैंडिडेट्स को 8.फ्0 बजे तक हर हाल में एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। प्रॉपर जांच के बाद ही उन्हें एग्जाम सेंटर में जाने की परमिशन मिलेगी। ऐसे कैंडिडेट्स को निर्देश दिया गया है कि किसी भी हाल में इलेक्ट्रिॉनिक डिवाइस, चिप, ब्लू टूथ, कलम, घड़ी नहीं लाएं। इन सभी चीजों को एग्जाम सेंटर पर रखने की भी व्यवस्था नहीं होगी। सेंटर पर ये न ले जाएं -जूते, लॉकेट, ताबीज न पहनें -इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में मोबाइल फोन, ब्लू टूथ, माइक्रोफोन, हेल्थ बैंड, कैमरा, ट्रांजिस्टर, इयरफोन, कैपिसिटर, रेजिस्टेंस, ट्रायोड आदि बैन है।-खाद्य पदार्थ, खाने के पैकेट, पानी का बोतल आदि सभी को बैन किया गया है
-आभूषण, रिंग, ब्रेसलेट, इयररिंग, पिन, पेंडेंट, हेयर पिन, हेयर बैंड, पर्स, वॉलेट, घड़ी, कैप, स्कार्फ पहन कर या लेकर नहीं आएं।