सफलता के लिए निरंतर सीखना जरूरी


रांची (ब्यूरो) । डीएवी पब्लिक स्कूल बरियातु रांची में सत्र 2024-2025 के 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्वागत सह फ्रेशर्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ हवन से हुआ। हवन के बाद विद्यार्थियों को अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ तापस घोष ने कहा कि सफलता के लिए निरन्तर सीखते रहना जरूरी है, अत: रेगुलर क्लास करते रहने से पढ़ाई की निरन्तरता बनी रहती है और सीखने के ज्यादा-से-ज्यादा मौके मिलते हैं। प्रतियोगात्मक परीक्षाओं में सफलता के लिए जरूरी है कि एक-दूसरे से सीखें, प्रयास से कभी पीछे नहीं हटें और शिक्षकों की सहायता लें। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने स्वप्न कैरियर के सफलता को शुभकामनाएं दी।सीनियर्स ने बधाई दी
इसके बाद कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर ग्यारहवीं के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। गीत, संगीत, नृत्य एवं गेम्स द्वारा उन्हें परिवेश में सहज बनाने एवं स्वयं में सम्मिलित करने का प्रयास किया गया। सीनीयर्स ने भी उन्हें सफलता की शुभकामनाएं दी।

Posted By: Inextlive