मेडिका बना मासूम धडक़न पहल करने वाला झारखंड का पहला हॉस्पिटल


रांची (ब्यूरो) । भगवान महावीर मेडिका हास्पीटल, रांची ने मासूम धडक़न कार्यक्रम के तहत एक ऐसा अनुठा कार्य किया है जो निजी अस्पताल की दुनिया के लिए अनोखा है। इसके तहत हृदय के छेद (एएसओ) वीएसडी पीडीए) से पीडि़त मरीजों की बिना चिरफाड़ के डिवाइस लगाकर बंद किया गया। इस कार्यक्रम के सूत्रधार कार्डियोलॉजिस्ट डॉ धनञ्जय कुमार ने बताया की कुछ समय पहले एक 5 साल का बच्चा दिल में छेद के साथ उनसे मिला, जिसे रा'य सरकार द्वारा रा'य से बाहर के अस्पताल में चिकित्सा के लिया भेजा जा रहा था, पर वह मरीज किन्ही कारणों से वहां नहीं पहुंच पाया और परिणाम यह हुआ की अब उनसे दिल का छेद बंद नहीं किया जा सकता जिससे आयु काफी कम हो जायेगी। डॉ। धनञ्जय ने तब यह निश्चय किया की ऐसी व्यवस्था बनाई जाय जिससे राज्य से दिल के मरीजों का पलायन रुके। इस सोच को साथ मिला मेडिका प्रबंधन जैन समाज के अध्यक्ष पूरणमल जैन ने मिलकर पहल की रूपरेखा रखी। 46 एमएम का छेद बंद


डॉ। धनञ्जय ने बताया की 3 साल के ब'चे से लेकर 36 साल तक के मरीजों का दिल का छेद सफलतापूर्वक बंद किया गया। सबसे चुनौतीपूर्ण 20 वर्षीय लडकी का 44 एमएम छेद को सबसेे बड़े साइज 46 एमएम डिवाइस से सफलतापूर्वक बंद किया गया। मेडिका के मेडिकल डायरेक्टर डॉ। विजय कुमार मिश्र ने बताया की इस तीन दिवसीय कार्यक्रम की तैयारी में सूक्ष्म बिंदुओं का ध्यान रखा गया। सभी मरीजों और परिजनों के भोजन, रहने की व्यवस्था जैन समाज भवन में की गयी थी। डॉ विजय ने कहा की हमें गर्व है कि मेडिका निजी अस्पतालों में पहला अस्पताल है जिसने अपनी सामाजिक-नैतिक दायित्व का प्रथम चरण सफलता पूर्वक पूरा किया है। 3 लाख लाख का खर्च

डॉ। दीपक कुमार ने बताया की इस इलाज में निजी अस्पताल में इलाज कराने पर एक मरीज पर लगभग 3 लाख लाख का खर्च आता है, जो की मेडिका में नि:शुल्क किया गया। डॉ सुनील कुमार ने कहा की कई मरीजों को डिवाइस लगाना संभव नहीं था। उनकी जांच कर ऑपरेशन की तिथि निश्चित की गयी है। डॉ। रोहित कुमार ने बताया कि 3 दिनों तक कैथ लैब में लगातार मौजूद रहें और मरीजों की हर स्थिति पर ध्यान रखा। जैन समाज के डॉ वीके जैन और पद्म कुमार जैन ने बताया की जैन समाज आगे भी ऐसी पहगल करता रहेगा। उन्होंने झारखंड सरकार से अपील की की वे सरकार की तरफ से ह्रदय रोगियों को दूसरे राज्यों में न भेजे। मेडिका, रांची में सभी प्रकार की सुविधाएं और अनुभवी डाक्टरों की टीम उपलब्ध है।

Posted By: Inextlive