मेदांता हॉस्पिटल का एयरपोर्ट पर फ्री हेल्थ कैंप


रांची (ब्यूरो) । मेदांता हॉस्पिटल, रांची ने बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर विश्व पायलट दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में लगभग 150 लोगों का स्वास्थ परीक्षा किया गया, जिनमें पायलट, एयर होस्टेस, और ग्राउंड स्टाफ शामिल थे। डॉक्टर अमूल्या स्वाति (प्रसूति और स्त्री रोग), डॉ रवि रौशन (दांत रोग विश्षज्ञ), अलका आनंद (आहार विश्षज्ञ), डॉक्टर प्रतिमा (सामान्य चिकित्सक) आदि ने इस अवसर पर विभिन्न विभागों में जांच और उपचार प्रदान किया।सुरक्षा को बढ़ावा देना
इस स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से मेदांता हॉस्पिटल ने हवाई यातायात समुदाय के सदस्यों की सेहत और सुरक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प दिखाया है। इसके साथ ही, मेदांता हॉस्पिटल के डायरेक्टर विश्वजीत कुमार ने कहा यह एक महत्वपूर्ण कदम है समुदाय के सदस्यों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में जागरूक करने की दिशा में बिना सुरक्षित स्वास्थ्य के, हवाई यात्रा संभव नहीं है और इस तरह के समारोह स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ाते हैं।

Posted By: Inextlive