London is calling, be bold, go for the gold
झारखंड से हैं चार प्लेयर्स
लंदन जाने का मौका पानेवालों में इस बार अपने झारखंड से चार प्लेयर्स है.इसमें आर्चरी की दीपिका व जयंत तालुकदार, एथलेटिक्स के गुरमीत सिंह और हॉकी के वीरेंद्र लकड़ा शुमार है। चारों का अपने-अपने फील्ड में शानदार परफॉर्मेंस रहा है। ट्रैक रिकॉर्ड बेमिसाल है। ऐसे में सबके चहेते ये चार देश के लिए एक 'उम्मीदÓ है। इन पर सारा देश बस टकटकी लगाए है कि कब ये अपना कमाल दिखा देश का नाम रोशन करेंगे।
गोल्डन गर्ल दीपिका थोड़ी अलग है। पिछले कुछ सालों में ये झारखंड की पहचान बन चुकी है। झारखंड की ये लाडली पिछले कॉमनवेल्थ में भी अपना जलवा दिखा चुकी है। फिलहाल उसका सारा ध्यान जुलाई में लंदन होने जा रहे ओलंपिक की तैयारी करने पर हैै।
ओलंपिक के लिए क्वालिफाई
दीपिका ने अचूक निशाना लगाकर ओलंपिक-2012 के लिए क्वालिफाई कर लिया है.टाटा आर्चरी एकेडमी में ट्रेनिंग के सहारे दीपिका ने वल्र्ड फेम में अपनी जगह बनाई.वहीं अगर ये ओलंपिक में मेडल जीतती हैै, तो आर्चरी गल्र्स में देश की एकमात्र प्लेयर का खिताब भी मिल सकता है।
लंदन में मेडल जीते बिटिया
दीपिका के घर वाले। मम्मी-पापा। भाई-बहन। और सारे लोग। अपनी बेटी, अपनी लाडली के सफल होने की कामना कर रहे हैैं। दीपिका की बात होते ही सब गदगद होकर सुनाने लगते हैैं उसके कई किस्से, संघर्ष की दास्तान, उसके अरमान और सफलता के लिए उसके अंदर कायम जिद के बारे में।
जयंत तालुकदार भी लाएंगे मेडल
आर्चरी मेन्स में जयंत तालुकदार भी लंदन ओलंपिक में जा रहे हैैं। ये इटली में हुए आर्चरी वल्र्ड चैंपियनशिप के मेंस सिंगल्स इवेंट में जगह बनाकर ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके हैैं। कॉमनवेल्थ गेम्स में दो ब्रांज मेडल अपने नाम करने वाले इस धनुर्धर ने 2005 में वल्र्ड चैंपियनशिप का खिताब जीता है.वहीं फिलहाल में वे मेन्स टीम के साथ अमेरिका गए हुए हैं और ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं।
एथलेटिक्स में गुरमीत रखेंगे मान
झारखंड में हुए नेशनल गेम्स में वाकिंग इवेंट में गोल्ड मेडल जीतनेवाले गुरमीत सिंह भी ओलंपिक में अपना कमाल दिखाएंगे.गुरमीत ने पिछले साल के मई में पटियाला में हुए इंडियन ग्रांड पिक्स में नेशनल रिकॉर्ड बनाया था.उन्होंने ये कमाल 1:20:35 मिनट में कर दिखाया था, जबकि नेशनल रिकॉर्ड 1:23:06 मिनट का है.वहीं इसके साथ गुरमीत ने लंदन ओलंपिक क्वालिफाई कर लिया था.ओलंपिक के ए स्टैंडर्ड के लिए 1:22:30 का मानक रखा गया था, लेकिन इन्होंने इससे भी कम समय में रिकॉर्ड बनाकर इसे भी पार कर लिया। ये बेंगलुरु के साई सेंटर से टे्रनिंग कर चुके हैैं और कई इंटरनेशनल इवेंट्स में भी पार्टिसिपेट कर चुके हैं.वहीं लंदन तैयारी के बारे में गुरमीत का कहना है कि वो अभी इसकी तैयारी बेंगलुरु में ही कर रहे हैैं.ओलंपिक से कुछ दिन पहले वो यहां से जाएंगे.वहीं उनकी वाइफ और एथलेटिक्स की प्लेयर दीपमाला देवी भी ओलंपिक क्वालिफाई करने का प्रयास कर रही हैैं और उम्मीद है कि हम दोनों ही साथ जाएं।
हॉकी में वीरेंद्र का जलवा
झारखंड के लाल और मेन्स हॉकी टीम के मेंबर वीरेंद्र लकड़ा भी टीम के साथ लंदन ओलंपिक में अपना जादू दिखाएंगे.वहीं कई बार हॉकी चैंपियनशिप में अपना जलवा दिखाने वाले हॉकी फैमिली के ये मेंबर क्वालिफाइंग मैच में भी शामिल थे.वहीं टीम की घोषणा के बाद इनका भी नाम सामने आया है।