कई फुलों से हुआ श्याम बाबा का अद्भुत श्रंगार


रांची (ब्यूरो) । हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में वैशाख शुक्ल पक्ष के मोहिनी एकादशी के अवसर पर मंदिर का अष्टम स्थापना दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। प्रात: 5.00 बजे मंदिर के पट खोल दिए गए 5.30 बजे की मंगला आरती के बाद बाबा का प्रात: कालीन श्रृंगार किया गया। एकादशी के अवसर होने के कारण भक्तों की भीड़ सुबह मंगला आरती में ही बहुत थी। 8.30 बजे की श्रृंगार आरती में भक्तों का भाव देखते ही बन रहा था। 12.15 बजे की विश्राम आरती के बाद मंदिर के पट लगा दिए गए। दोपहर के बाद मंडल के मंत्री श्याम सुंदर शर्मा एवम मंदिर के आचार्य ने बाबा का संध्या कालीन विशेष श्रृंगार करके बाबा को मनभावन रूप दिया। कोलकाता बेंगलुरु से मंगाए गए ऑर्किड लाल गुलाब, पीला गुलाब, रानी गुलाब, जिप्सो फुल, रजनीगंधा, लाल गेंदा और तुलसी दल की मालाओं से बाबा श्याम का अद्भुत श्रंगार किया गया। भक्तों की भीड़ रही
संध्या 4.30 बजे बाबा के पट खुलते ही भक्तों की भीड़ मंदिर में लग गई .7.00 बजे की ग्वाल आरती एवं 8.30 बजे की रात्रि कालीन आरती के बाद एकादशी एवं मंदिर स्थापना दिवस की विशेष तैयारी मंडल के उपमंत्री अनिल नारनोली एवम सदस्यो ने मिलकर अंतिम रूप दिया। 9.30 बजे बाबा की अखंड पावन 'योति मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी एवं धर्मपत्नी अन्नपूर्णा सरावगी ने प्र'वलित कर पेड़ा और रबड़ी फल प्रसाद पान का भोग लगा। बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। रबड़ी प्रसाद अन्नपूर्णा सरावगी पंचमेवा प्रसाद अमित मित्तल गिरीगोला सेवा एवं फल प्रसाद एक श्याम भक्त आशिक श्रृंगार सहयोग सेवा मोहित कुमार द्वारा निवेदित थी। ये हुए शामिलइसके बाद भजनों का कार्यक्रम चालू हुआ। मंडल के उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया, मंत्री श्याम सुंदर शर्मा, मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू, सलज अग्रवाल, पवन शर्मा, मदन सोनी, तनय कटपाल, पंकज गाड़ोदिया आदि ने भजनों का निरंतर गायन कर भक्तों को झुमाया। स्थापना दिवस के अवसर पर कोलकाता से आए अभिषेक शर्मा ने इसके उपरांत भक्तों को भक्ति रस में डुबोए रखा। निरंतर भजनों का कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा।

Posted By: Inextlive