चार जून को रांची में मनेगा मंदिर का स्थापना दिवस
रांची (ब्यूरो) । मंदिर रोड स्थित माता वैष्णो देवी का स्थापना दिवस चार जून दिन मनाया जायेगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही है। माता वैष्णो देवी मंदिर के मुख्य पुजारी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि माता वैष्णो की महिमा दूर-दूर तक फैली है। उन्होंने बताया की माता वैष्णो की कृपा पाने के लिये भक्तगण काफी संख्या में यहां आते हंै और मां से विनती कर दुआएं मांगते हैं। पंडित प्रमोद मिश्रा ने बताया की प्रात: 6 बजे से कलश यात्रा निकाली जायेगी। कलश यात्रा में माता के भक्तों और महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया गया है। कलश यात्रा की समाप्ति के बाद प्रात: 9 बजे पूजन हवन का कार्यक्रम आयोजित होगा। रात भर जगराता
कार्यक्रम में दोपहर एक बजे से प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन होगा। नवशक्ति भजन मंडली द्वारा रात्री नौ बजे से माता के मंदिर प्रांगण में रात भर जगराता का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मुख्य कलाकार अजीत आनन्द, खुशबू गुप्ता, धनंजय पाठक, अजय कुमार झा प्रस्तुति देंगे। जिसमे माता की भक्ति की गीतों और भजन का कार्यक्रम है। मां वैष्णो देवी के सभी भक्तजनों से उन्होंने आग्रह किया है की उपयुक्त कार्यक्रम में शामिल होकर मां का आशीर्वाद प्राप्त करें।---जजज