प्रोग्राम में ग्राहकों को किया गया सम्मानित


रांची (ब्यूरो) । बैंक ऑफ महाराष्ट्र रांची अंचल कार्यलय में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का 90 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस गौरवपूर्ण मौके पर रांची अंचल कार्यालय से शिखा कुमारी चौधरी, अंचल प्रबंधक, रोहित रमण, उप अंचल प्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी एवं मुख्य अतिथि के रूप में सरला बिरला विश्वविद्यालय के डीन, हरि बाबु शुक्ला और बैंक के विभिन्न शाखाओं से जुड़े ग्राहक मुख्यत उपस्थित थे। इस अवसर पर ग्राहकों को सम्मानित किया गया तथा साथ ही साथ व्यापार वृद्धि पर विस्तृत चर्चा की गयी।स्वयंसेवक पंडालों मेें रहेंगे तैनात


जिला युवा दुर्गा पूजा सुरक्षा समिति कोर कमिटी की बैठक राजस्थान मित्र मंडल पूजा पंडाल के प्रांगण में संपन्न हुआ। इस बैठक में निर्णय लिया गया की इस दुर्गोत्सव को सफल बनाने में रांची जिला युवा दुर्गा पूजा सुरक्षा समिति की अहम भूमिका होगी। समिति के स्वयंसेवक रांची जिला के अंतर्गत आने वाले सभी पूजा पंडालों सहित संवेदनशील मार्गों में भी अपनी सेवा देंगे, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समिति स्वच्छता एवं नशामुक्ति के संदेश के लिए स्वच्छता रैली एवं नशामुक्ति मार्च का आयोजन करेगी एवं दुर्गा पूजा के बाद समिति द्वारा बेहतर सेवा देने वाले स्वयंसेवकों के लिए सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जायेगा।महिला विंग करेगी सुरक्षा

बैठक में कहा गया कि इस वर्ष समिति द्वारा महिला विंग भी सुरक्षा में तैनात रहेगी अगली बैठक में सभी जल्द हीं आयोजित करके जोन वाइज टीम का गठन कर लिया जायेगा बैठक में मुख्य मार्गदर्शन रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के पूर्व अध्यक्ष अशोक पुरोहित एवं संरक्षक आलोक साहू का प्राप्त हुआ। साथ हीं बैठक में मुख्य रूप से निशांत यादव, कृष्णा विश्वकर्मा, अमित हर्षवीर, अमन पुरोहित, रवि अग्रवाल, राजेश गुप्ता, दीपक गुप्ता और भी स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive