समारोह में डॉ जयश्री भट्टाचार्या को किया सम्मानित


रांची (ब्यूरो) । एएच आईवीएफ एंड इन्फर्टिलिटी रिसर्च सेंटर, टैगोर हिल रोड, मोरहाबादी का 23 वां स्थापना दिवस समारोह, आईएमए भवन में धूमधाम से संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने समारोह में बेबी शो का उद्घाटन किया। इस मौके पर सुदेश महतो ने आईवीएफ सेंटर के 23 वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ जयश्री भट्टाचार्या के आईवीएफ चिकित्सा की सराहना की। सम्मानित किया गया


समारोह में सेंटर की ओर से डॉ जयश्री भट्टाचार्या ने प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती, डॉ उषा रानी, डॉ उषा नाथ, डॉ तुलस्यान सहित अन्य वरीय चिकित्सकों को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। साथ ही सेंटर के स्टॉफ को भी उन्होंने उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। वहीं समारोह में डॉ जयश्री भट्टाचार्या को भी सम्मानित किया गया। समारोह में स्थापना दिवस के मौके पर राज्यसभा सांसद डॉ महुआ मांजी, डॉ जय श्री भट्टाचार्या, डॉ उषा नाथ ने केक काटा। समारोह में डॉ जयश्री भट्टाचार्या, डॉ शोभा चक्रवर्ती, डॉ उषा रानी, डॉ उषा नाथ, डॉ सुमन सिन्हा, डॉ तुलस्यान, सेंटर हेड आयशा सहित काफी संख्या में महिला चिकित्सक एवं आईवीएफ बच्चे उपस्थित थे।अवकाश रखने की मांग

समाज सेवी अमित कुमार ने श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को ऐतिहासिक बतलाते देते हुए 22 जनवरी 2024 को सभी राम भक्तों से अपील की है कि उस दिन सभी लोग पारंपरिक परिधान पहनें। महिला साड़ी और पुरुष धोती कुर्ता या कुर्ता पायजामा तथा ब'चों को भी पारंपरिक परिधान पहनाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में ऐसा लगना चाहिए कि भारत की पुरानी और समृद्ध परंपरा पुन: गौरव के साथ स्थापित हो रही है। इस ऐतिहासिक दिन को सभी सनातनी गर्व के साथ कोई न कोई आयोजन अथवा पूजन से जुड़े रहेंगे। अत: सभी की जनभावना का ख्याल रखते हुए उस दिन को झारखंड सरकार से अवकाश घोषित करने की अपील की गई है।

Posted By: Inextlive